अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: December 9, 2021 02:20 PM2021-12-09T14:20:31+5:302021-12-09T14:20:31+5:30

Top news till 2 pm | अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

अपराह्न दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर बृहस्पतिवार अपराह्न दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि15 मोदी संविधान सभा

संविधान सभा की कार्यवाही, इसमें शामिल हस्तियों के बारे में जानें युवा: मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को संविधान सभा की पहली बैठक के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर इसके महत्व को रेखांकित करते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वह इस सभा की कार्यवाही और इसमें शामिल होने वाले प्रख्यात हस्तियों के बारे में जानें।

संसद13 राजनाथ दूसरी लीड सीडीएस लोस रास

हेलीकॉप्टर दुर्घटना मामले की तीनों सेनाओं के दल ने जांच शुरू की : राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों को बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के एक दल ने शुरू कर दी है। इस हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मृत्यु हो गई।

प्रादे21 दुर्घटना दूसरी लीड ब्लैक बॉक्स

कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना: ब्लैक बॉक्स बरामद

कुन्नूर (तमिलनाडु) : रक्षा अधिकारियों ने तमिलनाडु में यहां बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर यानी ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद कर लिया है। इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की मौत हो गयी है।

दि16 दुर्घटना राजनाथ कोविंद

राष्ट्रपति कोविंद को हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर जानकारी देंगे राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर उन्हें कुन्नूर के समीप हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बारे में जानकारी देंगे। इस दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मुधलिका और सशस्त्र बलों के 11 कर्मियों की मौत हो गयी।

दि10 दिल्ली अदालत विस्फोट

दिल्ली की रोहिणी अदालत में विस्फोट, कामकाज निलंबित

नयी दिल्ली : दिल्ली की रोहिणी अदालत में बृहस्पतिवार सुबह एक विस्फोट हो गया। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संसद9 नदी जोड़ो परियोजना महाराष्ट्र लोप्र

महाराष्ट्र ने गुजरात के साथ नदी जोड़ने की परियोजना से अलग होने की घोषणा की : शेखावत

नयी दिल्ली : जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बृहस्पतिबार को बताया कि महाराष्ट्र की सरकार ने गुजरात के साथ पार-तापी-नर्मदा और दमनगंगा-पिंजाल नदी जोड़ो परियोजना से अलग होने की घोषणा की है और मंत्रालय इस विषय में प्रदेश सरकार को पत्र लिखेगा।

संसद11 ब्रह्मपुत्र चीन रास

रास में अगप सदस्य ने चीन के बड़े बांधों से ब्रह्मपुत्र घाटी सभ्यता के लिए खतरों पर आगाह किया

नयी दिल्ली : असम गण परिषद (अगप) के सदस्य और वरिष्ठ नेता वीरेंद्र प्रसाद वैश्य ने बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन द्वारा बड़े-बड़े बांधों का निर्माण करने से इस नदी में जल प्रवाह बाधित हुआ है और इससे ब्रह्मपुत्र घाटी सभ्यता को खतरा पैदा हो गया है।

संसद10 मुद्दे एकीकृत कमान रास

रास में उठी सेना की एकीकृत थिएटर कमान गठित किए जाने की मांग

नयी दिल्ली : राज्यसभा में बृहस्पतिवार को सेना की एकीकृत थिएटर कमान गठित किए जाने की मांग करते हुए भाजपा के एक सदस्य ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण होगा।

अर्थ12 क्रिप्टो सुब्बाराव

क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी देने से धन आपूर्ति पर रिजर्व बैंक का नियंत्रण खत्म हो सकता है: पूर्व गवर्नर

कोलकाता : भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डी सुब्बाराव ने कहा कि देश में क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी दिए जाने पर केंद्रीय बैंक धन आपूर्ति और मुद्रास्फीति प्रबंधन पर नियंत्रण खो सकता है।

दि17 दुर्घटना हेलीकॉप्टर सिंह

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अगस्त में मिला था शौर्य चक्र

नयी दिल्ली : तमिलनाडु में कुन्नूर के समीप हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अगस्त में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्हें पिछले साल उनके तेजस हल्के लड़ाकू विमान में बड़ी तकनीकी खामी के बाद उड़ान के दौरान दुर्घटना होने से रोकने के लिए यह सम्मान दिया गया था।

दि9 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 9,419 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 94,742 हुई

नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,419 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,46,66,241 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,742 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Top news till 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे