Top News: महाराष्ट्र में आज से खुल जाएंगे होटल, रेस्टोरेंट और बार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर CEC की बैठक

By स्वाति सिंह | Published: October 5, 2020 06:27 AM2020-10-05T06:27:03+5:302020-10-05T06:27:03+5:30

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की आज यानी सोमवार को 42वीं बैठक होगी। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष में जीएसटी रेवेन्यू शॉर्टफॉल पर चर्चा होगी।

Top News: Hotels, Restaurants and Bars to open in Maharashtra from today, CEC meeting at Congress President Sonia Gandhi's residence | Top News: महाराष्ट्र में आज से खुल जाएंगे होटल, रेस्टोरेंट और बार, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर CEC की बैठक

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज हाथरस जाएंगे

Highlightsजीएसटी काउंसिल की आज यानी सोमवार को 42वीं बैठक होगी। महाराष्ट्र में सोमवार से रेस्टोरेंट खुल जाएंगे।

आज सुबह 11 बजे हो सकती है जीएसटी काउंसिल की बैठक

गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल की आज यानी सोमवार को 42वीं बैठक होगी। इस बैठक में चालू वित्त वर्ष में जीएसटी रेवेन्यू शॉर्टफॉल पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि गैर-बीजेपी राज्य कंपनसेशन के मुद्दे पर हंगामा कर सकते हैं। 27 अगस्त को हुई काउंसिल की बैठक में चालू वित्त वर्ष में जीएसटी रेवेन्यू में 2.35 लाख करोड़ रुपए के शॉर्टफॉल का अनुमान जताया गया था। इसमें 97 हजार करोड़ रुपए जीएसटी इम्प्लीमेंटेशन और 1.38 लाख करोड़ रुपए राज्यों के रेवेन्यू के शामिल हैं।

महाराष्ट्र में आज से खुल जाएंगे होटल, रेस्टोरेंट और बार

महाराष्ट्र में सोमवार से रेस्टोरेंट खुल जाएंगे। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में सोमवार से कई शर्तों के साथ रेस्टोरेंटों को खोलने की इजाजत दे दी गई है। हालांकि रेस्टोरेंट में क्षमता के 50 फीसदी लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए SOP जारी किए हैं, जिसका पालन इन सभी रेस्टोरेंटों को करना होगा। कई होटलों ने कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर दी है।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह आज हाथरस जाएंगे

हाथरस गैंगरेप केस में अब आम आदमी पार्टी (AAP) भी योगी सरकार के विरोध में सामने आकर पूरी तरह से मोर्चा खोलने की तैयारी में है। यही वजह है कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह खुद कल सोमवार को हाथरस पहुंच रहे हैं। साथ ही कहा कि मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। 

आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर CEC की बैठक

 बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी। कांग्रेस की इस बैठक में पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग सकती है। कांग्रेस की ये बैठक शाम 4 बजे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी। बता दें कांग्रेस, बिहार में महागठबंधन के साथ है। महागठबंधन ने शनिवार को ही सीट बंटवारे का ऐलान किया है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव उम्मीदवार होंगे।

Web Title: Top News: Hotels, Restaurants and Bars to open in Maharashtra from today, CEC meeting at Congress President Sonia Gandhi's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे