Top News: गृह मंत्री अमित शाह 'डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020' कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन, कृषि विधेयकों के विरोध में यातायात जाम करेगी भाकियू

By स्वाति सिंह | Published: September 27, 2020 06:19 AM2020-09-27T06:19:03+5:302020-09-27T06:19:03+5:30

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की हरियाणा इकाई ने कृषि विधेयकों के विरोध में राज्य भर में रविवार को विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा की। इस दौरान भाकियू तीन घंटे के लिए सड़कों पर यातायात बाधित करेगी।

Top News: Home Minister Amit Shah to inaugurate 'Destination North East 2020' program, traffic jam to protest against agricultural bills | Top News: गृह मंत्री अमित शाह 'डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020' कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन, कृषि विधेयकों के विरोध में यातायात जाम करेगी भाकियू

Top News: गृह मंत्री अमित शाह 'डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020' कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन, कृषि विधेयकों के विरोध में यातायात जाम करेगी भाकियू

Highlightsहरियाणा में धान की ‘पीआर-126’ किस्म की खरीद 27 सितंबर से शुरू होगी। भाकियू की हरियाणा इकाई ने कृषि विधेयकों के विरोध में राज्य भर में रविवार को विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा की।

अमित शाह रविवार को ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट 2020’ कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर की विभिन्न क्षेत्रीय क्षमताओं जैसे पारिस्थितिकी-पर्यटन, संस्कृति, विरासत और कारोबार की विशिष्टता को दर्शाने वाले चार दिन के कार्यक्रम का रविवार को यहां उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ‘डेस्टिनेशन नॉर्थ-ईस्ट 2020’ पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय का एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर क्षेत्र को देश के अन्य हिस्सों तक लेकर जाना और राष्ट्रीय एकीकरण को और मजबूत करने की दिशा में उन्हें करीब लाना है। गृह मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस से जरिये कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के लिये केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। 

हरियाणा में रविवार से धान की खरीद शुरू होगी

हरियाणा में धान की ‘पीआर-126’ किस्म की खरीद 27 सितंबर से शुरू होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां जानकारी दी। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के दास ने कहा कि कुरुक्षेत्र, करनाल, अंबाला और कैथल जैसे चार जिलों में किसानों द्वारा पीआर -126 ’किस्म की धान की कटाई की गई है। इन जिलों के किसानों ने अपनी फसल मंडियों में पहुंचा दी है। उन्होंने कहा कि इन चार जिलों की मंडियों में लगभग चार लाख क्विंटल धान की आवक हुई है और किसानों को हो रही असुविधा को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार से ही खरीद शुरू करने का कार्यक्रम तैयार किया है। 

भाकियू रविवार को हरियाणा में कृषि विधेयकों के विरोध में यातायात जाम करेगी

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की हरियाणा इकाई ने कृषि विधेयकों के विरोध में राज्य भर में रविवार को विरोध-प्रदर्शन करने की घोषणा की। इस दौरान भाकियू तीन घंटे के लिए सड़कों पर यातायात बाधित करेगी। इस बीच, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐसा नहीं करने की अपील करते हुए उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया। हरियाणा भाकियू के अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने कहा कि केंद्र ने कृषि संबंधी तीन अध्यादेशों को वापस नहीं लिया और उन्हें विधेयक के रूप में पेश करके लोकसभा में पारित करा लिया। 

लेबनान के प्रधानमंत्री नामित किए गए मुस्तफा अदीब ने दिया इस्तीफा

पश्चिम एशियाई देश लेबनान फिर एक बार राजनीतिक संकट से घिर गया है। शनिवार को इस देश के मनोनीत प्रधानमंत्री मुस्तफा अदीब ने सरकार गठन पर बने राजनीतिक गतिरोध के बीच इस्तीफा दे दिया है। हसन दियाब की अगुवाई वाले पिछले कैबिनेट के इस्तीफे के बाद जर्मनी में लेबनान के राजदूत रहे मुस्तफा अदीब को एक महीने पहले ही नया प्रधानमंत्री नामित किया गया था।

फ्रेंच ओपन आयोजकों की निगाह 27 सितंबर से टूर्नामेंट शुरू करने पर

सितंबर में टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला करके आलोचकों के निशाने पर रहे फ्रेंच ओपन के आयोजक इस टेनिस टूर्नामेंट को और एक सप्ताह आगे खिसका सकते हैं। ‘ली पर्सियन’ नामक समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार यह क्लेकोर्ट टूर्नामेंट अब 20 सितंबर की बजाय 27 सितंबर से शुरू हो सकता है। फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) ने रिपोर्ट की पुष्टि करने से इन्कार कर दिया लेकिन उसने बयान में कहा, ‘‘एएफटी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं, एटीपी, डब्ल्यूटीए और आईटीएफ के संपर्क में हैं और वह उनसे कैलेंडर की पुष्टि करने का इंतजार कर रहा है। ’’ 

Web Title: Top News: Home Minister Amit Shah to inaugurate 'Destination North East 2020' program, traffic jam to protest against agricultural bills

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे