TOP News: J-K से आर्टिकल 370 पर जवाब देने के लिए केंद्र को 4 हफ्ते का समय , SC-ST एक्ट पर अपने फैसले पर सुनवाई को तैयार SC

By भाषा | Published: October 1, 2019 04:04 PM2019-10-01T16:04:03+5:302019-10-01T16:06:03+5:30

TOP News Afternoon today: 4 weeks to respond to the petition against the removal of article 370 from Jammu and Kashmir, SC ready to hear its decision on SC-ST Act | TOP News: J-K से आर्टिकल 370 पर जवाब देने के लिए केंद्र को 4 हफ्ते का समय , SC-ST एक्ट पर अपने फैसले पर सुनवाई को तैयार SC

TOP News: J-K से आर्टिकल 370 पर जवाब देने के लिए केंद्र को 4 हफ्ते का समय , SC-ST एक्ट पर अपने फैसले पर सुनवाई को तैयार SC

मंगलवार दोपहर तीन बजे तक भाषा की अलग अलग फाइलों से जारी महत्वपूर्ण समाचार इस प्रकार हैं-

1- न्यायालय लीड अजा-अजजा नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने अनुसूचित जाति और जनजाति (उत्पीड़न से संरक्षण) कानून के तहत गिरफ्तारी के प्रावधानों को हल्का करने संबंधी शीर्ष अदालत के 20 मार्च, 2018 के फैसले में दिये गये निर्देश मंगलवार को वापस ले लिये।

2- उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के केन्द्र के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 14 नवंबर से सुनवाई की जायेगी।

3 - उप्र चिन्मयानंद लखनऊ, यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद सोमवार रात संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान से छुट्टी मिलने के बाद आंख में दर्द की शिकायत लेकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी :केजीएमयू: पहुंच गए।

4 - भाजपा लीड महाराष्ट्र सूची नयी दिल्ली, भाजपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिये मंगलवार को 125 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची जारी कर दी।

5 - गोवा वाहन कर पणजी, गोवा सरकार ने वाहन उद्योग को राहत के लिए नए वाहनों की खरीद पर पथकर में 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है। वाहन उद्योग को प्रोत्साहन के लिए पथकर में ‘छूट’ तीन महीने तक लागू रहेगी। राज्य के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

6-  कश्मीर लीड गोलाबारी जम्मू, पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कठुआ जिलों में अग्रिम चौकियों और गांवों को मोर्टार के गोलों और छोटे हथियारों से निशाना बनाकर संघर्षविराम का उल्लंघन किया जिससे बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया।

7-जयशंकर भारत लीड पाकिस्तान वॉशिंगटन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की तुलना पाकिस्तान के साथ किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा केवल वे लोग कर रहे हैं, जिनके दिमाग पर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त करने की बात हावी है।

8- जयशंकर लीड कश्मीर वाशिंगटन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे पक्ष की मध्यस्थता की हर गुंजाइश को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा है कि भारत का रुख दशकों से स्पष्ट रहा है और इस मामले पर कोई भी बातचीत द्विपक्षीय ही होगी।

9-एचडीआईएल पीएमसी नयी दिल्ली, संकट में फंसी हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक समेत अन्य बैंकों को 'पर्याप्त सुरक्षा' गारंटी देकर कर्ज लिया गया है और यह कारोबार की एक सामान्य प्रक्रिया है। कंपनी ने कहा कि जमाकर्ताओं की हितों की रक्षा के लिए वह बैंकों के साथ बातचीत के लिए तैयार है।

10-खेल आईपीएल नीलामी नयी दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी पहली बार कोलकाता में 19 दिसंबर को होगी।

11-खेल भारत लीड संभावना विशाखापत्तनम, सीमित ओवरों के क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा बुधवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे तीन टेस्ट की श्रृंखला के पहले मैच में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के रूप में नई पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन ऋषभ पंत इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे। 

Web Title: TOP News Afternoon today: 4 weeks to respond to the petition against the removal of article 370 from Jammu and Kashmir, SC ready to hear its decision on SC-ST Act

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे