लाइव न्यूज़ :

Top Evening News: भाजपा ने राहुल गांधी को बताया को ‘झूठों का सरदार’, अमित शाह ने कांग्रेस नीत विपक्ष पर लगाया CAA पर भ्रम फैलाने का आरोप

By भाषा | Updated: December 26, 2019 18:46 IST

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह कर राष्ट्रीय राजधानी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।

Open in App
ठळक मुद्देसेना प्रमुख ने कहा, नेतृत्व का मतलब लोगों को हिंसा की तरफ ले जाना नहीं PM मोदी ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कोझिकोड से देखा सूर्य ग्रहण

बृहस्पतिवार की शाम छह बजे तक भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

-सीएए लीड शाह कांग्रेस नीत विपक्ष ने सीएए पर भ्रम फैलाया, लोगों को गुमराह किया : शाह नयी दिल्ली, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर भ्रम फैलाने और जनता को गुमराह कर राष्ट्रीय राजधानी का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।

-रक्षा सीएए दूसरी लीड सेना प्रमुख सीएए विरोधी उपद्रव: सेना प्रमुख ने कहा, नेतृत्व का मतलब लोगों को हिंसा की तरफ ले जाना नहीं नयी दिल्ली, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए गुरुवार को कहा कि यदि नेता हमारे शहरों में आगजनी और हिंसा के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेज के छात्रों सहित जनता को उकसाते हैं, तो यह नेतृत्व नहीं है।

- मोदी लीड सूर्य ग्रहण मोदी ने लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए कोझिकोड से देखा सूर्य ग्रहण नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य ग्रहण नहीं देख सके लेकिन उन्होंने कोझिकोड और अन्य हिस्सों से लाइव स्ट्रीम के जरिए इसकी झलक देखी।

-राहुल भाजपा भाजपा ने राहुल को ‘झूठों का सरदार’ कहा नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाने के लिये भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बृहस्पतिवार को पलटवार करते हुए उन्हें ‘‘झूठों का सरदार’’ कहा। भाजपा ने कहा कि असम में हिरासत केंद्र (डिटेंशन सेंटर) तब बनाये गए थे जब कांग्रेस केंद्र और राज्य दोनों ही जगह सत्ता में थी।

- लीड शेयर सेंसेक्स में गिरावट का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी, 297 अंक और टूटा मुंबई, शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 297 अंक और टूट गया। दिसंबर के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया।

- महाराष्ट्र नागरिकता शिवसेना सांसद सीएए को समर्थन संबंधी पत्र फर्जी : शिवसेना सांसद औरंगाबाद, शिवसेना के सांसद हेमंत पाटिल ने बृहस्पतिवार को उस पत्र के ‘‘फर्जी’’ होने का दावा किया जिसमें उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का कथित तौर पर समर्थन किया था।

-नागरिकता ममता रैली जब तक सीएए वापस नहीं लिया जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेंगे : ममता कोलकाता, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा को ‘‘आग से नहीं खेलने’’ की सलाह देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को वापस नहीं लिया जाता, तब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेंगे।

-सुशासन- रैंकिंग सुशासन के मामले में तमिलनाडु अव्वल, महाराष्ट्र-कर्नाटक क्रमश: दूसरे, तीसरे स्थान पर नयी दिल्ली, बेहतर शासन-व्यवस्था के मामले में तमिलनाडु देश में अव्वल राज्य रहा है जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक इस मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।

-खेल विजडन कोहली कोहली दशक के पांच सर्वश्रेष्ठ विजडन क्रिकेटरों में लंदन, भारतीय कप्तान विराट कोहली को विजडन क्रिकेट अलमानैक ने चार अन्य के साथ दशक के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों की सूची में शामिल किया है।

-खेल रणजी लीड गांधी देवांग गांधी को बंगाल के ड्रेसिंग रूम से बाहर किया, कैब ने कहा कोई उल्लघंन नहीं हुआ कोलकाता, राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी को गुरुवार को सीनियर बल्लेबाज मनोज तिवारी के कहने पर उनके ‘अनधिकृत’ प्रवेश के लिये बंगाल रणजी टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर जाने को कहा गया लेकिन राज्य संघ ने स्पष्ट रूप से किसी भी भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल के उल्लंघन से इनकार किया।

-फिलीपीन लीड तूफान ‘फनफोन’ तूफान से फिलीपीन में 16 लोगों की मौत मनीला, मध्य फिलीपीन में क्रिसमस के दिन दूरदराज के गांवों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में तबाही मचाने वाले भीषण तूफान ‘फनफोन’ के कारण कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। 

टॅग्स :अमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी