लाइव न्यूज़ :

Top Evening News: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3867 लोगों की मौत, दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 13000 के पार

By भाषा | Updated: May 24, 2020 19:12 IST

देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है।

Open in App
ठळक मुद्देदेश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 मामले सामने आए, मृतक संख्या 3,867 हुई दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 13,000 के पार, मृतक संख्या 261 पहुंची

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) रविवार को शाम छह बजे तक भाषा से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

दि8 वायरस लीड मामलेकोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 मामले सामने आए, मृतक संख्या 3,867 हुईनयी दिल्ली: देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है।

दि27 वायरस दिशा निर्देश आगमनयात्रियों को 14 दिन अनिवार्य रूप से पृथक रहने का शपथ पत्र देना होगा : स्वास्थ्य मंत्रालयनयी दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने दूसरे देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय विमानों के लिए रविवार को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि विमान में सवार होने से पहले सभी यात्रियों को एक शपथपत्र देना होगा कि वे 14 दिन के लिए अनिवार्य रूप से पृथक रहेंगे।

दि29 दिल्ली लॉकडाउन ईदईद की पूर्व संध्या पर सूने रहे बाजार, घरों में रहने को प्राथमिकता दे रहे लोगनयी दिल्ली: कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते इस बार ईद की पूर्व संध्या पर लोग अपने घरों में रहने को प्राथमिकता दे रहे हैं, लिहाजा रविवार को बाजारों में रौनक गायब रही और दुकानों में भी कम लोग दिखे।

दि20 दिल्ली वायरस मामलेदिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 13,000 के पार, मृतक संख्या 261 पहुंचीनयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 261 तक पहुंच गई है। वहीं, रविवार को संक्रमण के 508 नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,418 हो गई है।

प्रादे69 बिहार वायरस मृत्युबिहार में कोविड-19 से अब तक 12 की मौत, संक्रमण के मामलों की संख्या 2,477पटना: बिहार में कोविड-19 से 48 साल के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, जिससे राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 12 पहुंच गयी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रादे59 कर्नाटक वायरस मामलेकर्नाटक में कोरोना वायरस के मामले 2,000 के पार; 97 नए मामले सामने आएबेंगलुरु: कर्नाटक में कोविड-19 संक्रमण के 97 नए मामलों का पता चलने के साथ रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या 2,000 को पार कर गई। इस नए मामलों में से अधिकांश महाराष्ट्र से लौटे हुए लोग हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

प्रादे35 आंध्र वायरस मामलेकोविड-19 : आंध्र प्रदेश में 66 नये मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 2,780 हुईअमरावती: आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 66 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,780 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

वि16 विश्व ईदकोरोना वायरस संकट के कारण दुनियाभर में मुसलमानों ने पाबंदियों के बीच मनाई ईदजकार्ता: दुनियाभर में लाखों मुसलमानों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर घरों में सिमटे रहने के सख्त आदेशों और इसकी चपेट में आने के डर के बीच रमजान के पवित्र माह की समाप्ति पर ईद-उल-फितर का जश्न मनाया।

वि18 वायरस पाक मामलेपाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के कुल 54,601 मामले, मृतक संख्या 1,133 पहुंचीइस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 36 लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,133 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

वि24 वायरस रूसकोविड-19: रूस में एक दिन में संक्रमण से सर्वाधिक मौतमास्को: रूस में एक दिन में कोरोना वायरस से सबसे अधिक लोगों की मौत हुई लेकिन तीन सप्ताह में संक्रमण के नये मामले सबसे कम सामने आये है।

खेल17 खेल साइ भत्तेखेलो इंडिया के 2749 खिलाड़ियों में से प्रत्येक को 30 हजार दिये : साइनयी दिल्ली: भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने रविवार को कहा कि उसने खेलो इंडिया से जुड़े 2749 खिलाड़ियों में से प्रत्येक खाते में 30,000 रुपये जमा किेये हैं और इस तरह से इसमें कुल 8.25 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

खेल15 खेल एथलेटिक्स अभ्यासट्रैक और फील्ड एथलीट सोमवार से शुरू करेंगे आउटडोर अभ्यासनयी दिल्ली: कोविड-19 महमारी से बचाव के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण पिछले दो महीने से अपने कमरों में कैद ट्रैक एवं फील्ड एथलीट सोमवार से आउटडोर अभ्यास शुरू करेंगे, जहां उनका पूरा ध्यान चोट से बचने के लिए फिटनेस हासिल करने पर होगा।

अर्थ24 वायरस उद्योग ठाकुरठाकुर ने उद्योगों से कहा, सरकार के उपायों का लाभ उठाएं, आत्म-निर्भर भारत के लिए निवेश बढ़ाएंनयी दिल्ली: वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय उद्योग जगत से देश को ‘आत्म-निर्भर’ बनाने के लिए निवेश बढ़ाने का आह्वान किया है। ठाकुर ने कंपनियों से कहा कि वे सरकार की हालिया पहलों का लाभ उठाएं और निवेश बढ़ाने का प्रयास करें।

अर्थ23 विमानन एयरएशिया उड़ानएयरएशिया इंडिया ने सभी 21 जगहों की उड़ानों के लिए शुरू की बुकिंगमुंबई: सस्ती विमानन सेवा देने वाली कंपनी एयरएशिया इंडिया ने अपनी सभी 21 स्थानों की उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने यह फैसला देश में 25 मई से विमानन सेवाएं फिर शुरू होने के चलते यह निर्णय किया है।

अर्थ17 चीन विशेषज्ञचीन से कारोबार समेटने वाली कंपनियों को आकर्षित कर सकता है भारत : विशेषज्ञनयी दिल्ली: चीन से निकलने की मंशा रखने वाली कंपनियों को आकर्षित करने को भारत को अनुबंधन के प्रवर्तन की व्यवस्था में सुधार करना होगा और अपने बुनियादी ढांचे का भी अद्यतन करना होगा। विशेषज्ञों ने यह राय जताई है।

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे