Top Afternoon News: नागरिकता संशोधन विधेयक 9 दिसंबर को होगा पेश, उन्नाव रेप मामले में सभी 5 आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 5, 2019 03:44 PM2019-12-05T15:44:36+5:302019-12-05T15:48:23+5:30

Top Afternoon News to Watch 5th December: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बलात्कार की एक पीड़िता को पांच लोगों ने जिंदा जलाने की कथित तौर पर कोशिश की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मामले में सभी पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...

top afternoon news to watch 5th december updates national international sports and business | Top Afternoon News: नागरिकता संशोधन विधेयक 9 दिसंबर को होगा पेश, उन्नाव रेप मामले में सभी 5 आरोपी गिरफ्तार

Top Afternoon News: नागरिकता संशोधन विधेयक 9 दिसंबर को होगा पेश, उन्नाव रेप मामले में सभी 5 आरोपी गिरफ्तार

Highlightsउत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बलात्कार की एक पीड़िता को पांच लोगों ने जिंदा जलाने की कथित तौर पर कोशिश की। नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है

उन्नाव आग कांड : 90 फीसदी तक चल चुकी है पीड़िता, सभी पांच आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बलात्कार की एक पीड़िता को पांच लोगों ने जिंदा जलाने की कथित तौर पर कोशिश की। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि मामले में सभी पांच लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना बिहार थानाक्षेत्र के सिंदुपुर गांव की है। पीड़िता को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी :सिविल: अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने कहा कि वह 90 फीसदी तक जल गई है और उसकी हालात बहुत गंभीर है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्‍त पीड़िता अपने मुकदमे की पैरवी में रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्‍टेशन जा रही थी तभी गौरा मोड़ बिहार मौरांवा मार्ग पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। बीघापुर के क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पांचों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।\

महंगाई की चिंता बढ़ी, रिजर्व बैंक ने रेपो दर में नहीं किया बदलाव, आर्थिक वृद्धि अनुमान घटाया

उद्योग एवं पूंजी बाजार की उम्मीदों को झटका देते हुये रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को मौद्रिक नीति समीक्षा में अपनी नीतिगत ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया। आर्थिक वृद्धि की गति सुस्त पड़ने के बावजूद केंद्रीय बैंक ने महंगाई बढ़ने की चिंता में रेपो दर को 5.15 प्रतिशत के पूर्व स्तर पर बरकरार रखा। इससे पहले लगातार पांच बार रिजर्व बैंक ने रेपो दर में कुल मिलाकर 1.35 प्रतिशत की कटौती की। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने एक मत से रेपो दर को 5.15 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर को 4.90 प्रतिशत पर बनाये रखने के पक्ष में सहमति दी। मौद्रिक समीक्षा के लिये एमपीसी की तीन दिवसीय बैठक मंगलवार को शुरू हुई थी। रेपो दर वह दर होती है जिस पर वाणिज्यिक बैंक अपनी त्वरित नकदी जरूरतों के लिये केंद्रीय बैंक से नकदी प्राप्त करते हैं जबकि रिवर्स रेपो दर के तहत केंद्रीय बैंक, प्रणाली में अतिरिक्त नकदी को नियंत्रित करने के लिये वाणिज्यिक बैंकों से नकदी उठाता है।

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित

प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर यहां स्थित एक विशेष अदालत ने पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी करने के मामले में मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को गुरुवार को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। नीरव मोदी विजय माल्या के बाद दूसरा ऐसा कारोबारी है जिसे नए भगोड़ा आर्थिक अपराधी (एफईओ) अधिनियम के तहत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया है। यह अधिनियम पिछले साल अगस्त में प्रभाव में आया था। विशेष धनशोधन रोकथाम कानून अदालत के न्यायाधीश वी सी बरदे ने हीरा कारोबारी और प्रवर्तन निदेशालय के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद नीरव मोदी को भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर दिया। नीरव मोदी ने उसे भगोड़ा घोषित करने की प्रवर्तन निदेशालय की याचिका को खारिज करने का अदालत से आग्रह किया था। वह (नीरव) और उसका मामा मेहुल चौकसी पीएनबी घोटाला मामले में मुख्य आरोपी हैं।

अन्य बड़ी खबरें


- बैंकों की ओर से नीतिगत दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का काम समुचित रूप से बेहतर रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्रीय बैंक इसको लेकर संतुष्ट है।
-  उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि केरल के सबरीमला मंदिर में सभी आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने संबंधी 2018 का फैसला अंतिम नहीं है, क्योंकि इस मामले को वृहद पीठ को सौंप दिया गया है।
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक बलात्कार पीड़िता को कथित तौर पर जिंदा जलाने के प्रयास की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह एवं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘‘दोनों ने साफ-साफ झूठ बोला कि उप्र में कानून-व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है।’
- कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर असामान्य रूप से मौन हैं और उन्होंने अपने मंत्रियों को ‘‘लोगों को बेवकूफ बनाने तथा शेखी बघारने’’ के लिए छोड़ दिया है।
- नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार को लोकसभा में पेश किए जाने की उम्मीद है और इसे अगले दिन सदन में चर्चा के लिये लिया जा सकता है । आधिकारिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी
- मध्यप्रदेश में रीवा से लगभग 25 किलोमीटर दूर गुढ़ रोड पर बृहस्पतिवार सुबह कोहरे के कारण एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गये।
- हवाई स्थित नौसेना के पर्ल हार्बर शिपयार्ड में बुधवार को एक अमेरिकी नाविक ने गोलीबारी कर दो लोगों की जान ले ली जबकि एक अन्य को घायल कर दिया। बाद में हमलावर ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को छात्रों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने का सुझाव दिया। साथ ही उन्होंने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिये एक प्रतियोगिता शुरू करने की घोषणा भी की जिसके विजेताओं को अगले वर्ष ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा ।
-  भारतीय टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के दौरान आस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिये खिलाड़ियों को आजमाना जारी रहेगा।
- दागी सलामी बल्लेबाज शारजील खान अपने रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के तहत श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले पाकिस्तान टीम के सदस्यों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार रोधी संहिता पर व्याख्यान देंगे। 

Web Title: top afternoon news to watch 5th december updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे