Top Afetrnon News: ईरान ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलें, JNU में हमला विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत, PM ने मांगे बजट पर सुझाव

By भाषा | Published: January 8, 2020 03:21 PM2020-01-08T15:21:11+5:302020-01-08T15:21:11+5:30

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने बुधवार को कहा कि जेएनयू में हमला विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत और पुलिस की निष्क्रियता के बिना संभव नहीं हो सकता था।

Top Afternoon News: Iran fired ballistic missile, JNU violence, PM asks for suggestions on budget | Top Afetrnon News: ईरान ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलें, JNU में हमला विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत, PM ने मांगे बजट पर सुझाव

जेएनयू हिंसाः फाइल फोटो

ईरान ने इराक स्थित ऐसे कम से कम दो सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए हैं। तेहरान से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान में सवार सभी 176 लोग मारे गए हैं। भारत में ईरान के राजदूत अली चेगेनी ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ अपने देश के तनाव को कम करने की दिशा में भारत द्वारा उठाए गए किसी भी कदम का स्वागत करेंगे।

पुलिस की निष्क्रियता के बिना जेएनयू में हमला संभव नहीं: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ ने बुधवार को कहा कि जेएनयू में हमला विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत और पुलिस की निष्क्रियता के बिना संभव नहीं हो सकता था।

पीएम ने बजट के बारे में सुझाव मांगेः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी वित्त वर्ष के लिये संसद में पेश किये जाने वाले केन्द्रीय बजट के लिए आम लोगों से विचार और सुझावों को आमंत्रित किया है।

श्रमिक संगठनों की हड़ताल: केंद्र सरकार की ‘‘जन-विरोधी’’ नीतियों के खिलाफ बुधवार को आहूत एक दिन की हड़ताल के समर्थन में मजदूर संगठनों के साथ ही वामपंथी दलों और कांग्रेस समर्थकों के प्रदर्शनों के चलते पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ। कई स्थानों से हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी सामने आई हैं।

दूरसंचार एजीआर मामला: दूरसंचार कंपनियों ने याचिकाओं पर खुली अदालत में सुनवाई की मांग की नयी दिल्ली, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल समेत प्रमुख दूरसंचार कंपनियों ने समायोजित सकल आय (एजीआर) मामले में शीर्ष अदालत के फैसले में कुछ निर्देशों की समीक्षा के लिए दायर अपनी याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई की बुधवार को मांग की।

टी20 टीम में हैरान करने वाला खिलाड़ी हो सकता है शामिलः भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को संकेत दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टी20 विश्व कप में ‘सरप्राइज पैकेज’ हो सकते हैं।

प्रणीत मलेशिया मास्टर्स से बाहरः विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत बुधवार को यहां पहले दौर में डेनमार्क के रासमुस गेमके के खिलाफ सीधे गेम में हार के साथ मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। 

Web Title: Top Afternoon News: Iran fired ballistic missile, JNU violence, PM asks for suggestions on budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे