लाइव न्यूज़ :

Top News 28th october: दिवाली के बाद दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब, सऊदी अरब आज जाएंगे पीएम मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2019 07:24 IST

दिवाली पर दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब, लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर जमकर फोड़े पटाखे. सऊदी अरब आज जाएंगे पीएम मोदी, पाक ने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी. ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें lokmatmews.in से.

Open in App
ठळक मुद्देकुमारस्वामी नहीं करेंगे कर्नाटक में बीजेपी सरकार गिराने की कोशिशबगदादी के मारे जाने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर रूस को है संदेह

दिवाली पर दिल्ली में वायु की गुणवत्ता बेहद खराब, लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर जमकर फोड़े पटाखे

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को दिवाली के दिन प्रदूषण की वजह से धुंध छा गई और वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब’’ स्तर पर पहुंच गयी। उच्चतम न्यायालय ने दिवाली पर पटाखा छोड़ने के लिए दो घंटे की सीमा तय की थी लेकिन लोगों ने इसके अलावा भी पटाखे छोड़े। दिल्ली की हवा में पटाखों की तेज आवाज के साथ ही जहरीला धुंआ और राख भर गया और कई स्थानों पर वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ स्तर को पार गया। सरकारी एजेंसियों के मुताबिक रविवार रात 11 बजे दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता का स्तर 327 पर पहुंच गया जबकि शनिवार को यह 302 था। सरकार की वायु गुणवत्ता निगरानी संस्था ‘सफर’ ने दिवाली की रात पटाखे जलाने, मौसम में बदलाव और पराली जलाने की वजह से दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचने की आशंका जताई है।

सऊदी अरब आज जाएंगे पीएम मोदी, पाक ने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी

भारत और सऊदी अरब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार से शुरू हो रही खाड़ी देश की दो दिवसीय यात्रा के दौरान तेल और गैस, नवीनीकरण ऊर्जा और नागरिक उड्डयन समेत विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संबंध मजबूत करने के लिए अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि जिन अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे उनमें भारत-सऊदी अरब कूटनीतिक साझेदारी परिषद की शुरुआत करना, रुपे कार्ड शुरू करने पर समझौता ज्ञापन तथा दोनों देशों की ई-प्रवास प्रणाली के बीच समन्वय लाने पर अलग समझौता शामिल है। पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने देने के भारत के आग्रह को ठुकरा दिया है। उसने जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकारों के कथित हनन का हवाला देते हुए यह कदम उठाया है।

कुमारस्वामी नहीं करेंगे कर्नाटक में बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जदएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी भाजपा सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करेगी जैसे उसने उनकी गठबंधन सरकार को गिराया था। उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं समझते हैं कि मध्यावति चुनाव होंगे। कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘ जदएस सरकार को गिराने की कोशिश नहीं करेगी जैसे भगवा दल ने उनकी गठबंधन सरकार गिरायी थी।’’

बगदादी के मारे जाने के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के दावे पर रूस को है संदेह

रूस ने आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट प्रमुख अबू बक्र अल बगदादी की मौत पर रविवार को संदेह जताया जिसके वर्ष 2014 से अबतक कई बार मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं। वहीं तुर्की ने बगदादी के मारे जाने को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ करार दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने एक बयान में कहा, ‘‘रक्षा मंत्रालय के पास इदलिब में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है जिसमें बगदादी के मारे जाने की बात कही जा रही है।’’

आज है गोवर्धन पूजा, इस शुभ मुहूर्त में इस विधि से करें पूजा

सनातन धर्म में गाय के गौ को बेहद पवित्र माना जाता है। हर पूजा में गौ की पूजा की जाती है। इन गौ की पूजा हर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को की जाती है। गोवर्धन पूजा को लोग अन्नकूट के नाम से भी जानते हैं। दिवाली के ठीक एक दिन बाद पड़ने वाली इस गोवर्धन पूजा की अत्यधिक मान्यता है।  गोवर्धन पूजा सायं काल मुहूर्त - दोपहर बाद 15:24 बजे से सायं 17:36 बजे तक।

टॅग्स :दिवालीनरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार