Top News: पीएम मोदी और ममता बनर्जी की आज मुलाकात, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

By विनीत कुमार | Published: September 18, 2019 07:46 AM2019-09-18T07:46:26+5:302019-09-18T07:46:26+5:30

Top News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच मुलाकात होगी। वहीं, नजर भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 पर भी होंगी।

top 5 news to watch 18th september updates national international sports and business | Top News: पीएम मोदी और ममता बनर्जी की आज मुलाकात, इन बड़ी खबरों पर भी होगी नजर

आज पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात (फाइल फोटो)

HighlightsTop News: प्रधानमंत्री मोदी और ममता बनर्जी के बीच आज मुलाकातमोहाली में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20, सैमसंग करेगा भारत में गैलेक्सी M30 लॉन्च

पीएम मोदी से आज मिलेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिलेंगी। दोनों नेताओं के बीच पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक मुद्दों पर बात हो सकती है। ममता कह चुकी हैं कि वह राज्य के नाम में परिवर्तन, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय जैसे मुद्दों को उठाएंगी।  हाल के आम चुनाव से ही बीजेपी और टीएमसी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की मुलाकात बुधवार शाम साढ़े चार बजे होनी है। 

झारखंड: अमित शाह जनआशीर्वाद यात्रा शुरू करेंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के संथाल परगना में चुनावी बिगुल फूंकते हुए जामताड़ा से आज झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की ‘जनआशीर्वाद यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा संथाल परगना के सभी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। पहले ‘जनआशीर्वाद यात्रा’ 15 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन अमित शाह के आने की सहमति मिलने के बाद इसकी तारीख बढ़ाकर 18 सितंबर कर दी गई। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में 65 सीटों पर विजय का लक्ष्य रखा है। संथाल परगना में पार्टी की नजर 15 सीटों पर है।

आज भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच मोहाली में खेला जाना है। इससे पहले धर्मशाला में पहला टी20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। तीन टी20 के बाद भारतीय दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी।

सैमसंग आज भारत में लॉन्च करेगा गैलेक्सी M30

सैमसंग आज भारत में अपने गैलेक्सी सीरीज के M30 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी बजट रेंज में आने वाली गैलेक्सी एम और ए सीरीज को लॉन्च कर चुकी है। गैलेक्सी एम सीरीज के तहत M10, M20, M30 और  M40 फोन हैं।

Web Title: top 5 news to watch 18th september updates national international sports and business

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे