Top News 11th January: सीएए का नोटिफिकेशन जारी, आग का गोला बनी बस, पीएम मोदी का बंगाल दौरा समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2020 08:00 AM2020-01-11T08:00:06+5:302020-01-11T08:00:06+5:30

Top News 11th January: जानिए 11 जनवरी को वो बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

top 5 news to watch 11th january updates national international sports and business CAA JNU Kannauj | Top News 11th January: सीएए का नोटिफिकेशन जारी, आग का गोला बनी बस, पीएम मोदी का बंगाल दौरा समेत आज की बड़ी खबरें

कोलकाता में एक मंच पर दिख सकते हैं पीएम मोदी और सीएम ममता (फाइल फोटो)

सीएए का नोटिफिकेशन जारी

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 आज से पूरे देश में लागू हो चुका है। इसको लेकर सरकार ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। देशभर में सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। आज भी CAA के खिलाफ असम में आज AASU की टॉर्च लाइट रैली होगी। इसके अलावा त्रिपुरा में भी रैली निकाली जाएगी। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के बाद नागरिकता कानून पूरे देश में लागू कर दिया गया है।

कन्नौज में आग का गोला बनी बस

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार (10 जनवरी) को एक ट्रक और एक बस की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए और धू-धूकर जल उठे। इस हादसे में 20 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताया है। आईजी ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि शवों की पहचान करना मुश्किल है। डीएनए के बाद ही पता लग पाएगा कि कौन किसका शव है।

एक मंच पर दिख सकते हैं मोदी-ममता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रविवार को यहां एक कार्यक्रम में मंच साझा करने की संभावना है। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘ जहां तक हमें मालूम है, वह (ममता बनर्जी) 12 जनवरी को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी जहां प्रधानमंत्री भी मौजूद होंगे।’’ मोदी 11 जनवरी से दो दिन की यात्रा पर कोलकाता में होंगे। सूत्रों ने बताया कि राजभवन में मोदी और बनर्जी की एक बैठक होगी।

जेएनयू हिंसा में शामिल थे एबीवीपी के भी सदस्य

आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्य पांच जनवरी को जेएनयू के छात्रों पर हमला करने वाले नकाबपोश समूह में शामिल थे। यह दावा एक समाचार चैनल ने एक स्टिंग करके किया है। जेएनयू में हुए उक्त हमले में 35 लोग घायल हुए थे। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 9 लोगों को चिन्हित किया था जिसमें अधिकांश वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े हुए लोग थे।

श्रीलंका के खिलाफ भारत ने जीती सीरीज

केएल राहुल और शिखर धवन से मिली शानदार शुरुआत और फिर आक्रामक गेंदबाजी के उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को श्रीलंका को 78 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती।

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 14 जनवरी से मुंबई में शुरू हो रही है जिसके बाद दूसरा मैच राजकोट में 17 जनवरी को और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Web Title: top 5 news to watch 11th january updates national international sports and business CAA JNU Kannauj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे