Today's Top News: वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- महंगाई काबू में है, पीएम मोदी को मिले उपहारों की प्रदर्शनी और ई-नीलामी शुरू, एकबार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: September 14, 2019 15:21 IST2019-09-14T15:21:45+5:302019-09-14T15:21:45+5:30

भारत के आर्थिक हालात को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर मीडिया के जरिये देश से रूबरू हुईं। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि महंगाई नियंत्रण में है और औद्योगिक उत्पादन के पुनरुद्धार का स्पष्ट संकेत है।

Today's Top News: Nirmala Sitharaman says inflation is under control, Modi Gifts auction starts, All Updates | Today's Top News: वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा- महंगाई काबू में है, पीएम मोदी को मिले उपहारों की प्रदर्शनी और ई-नीलामी शुरू, एकबार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। (फोटो- एएनआई)

Highlightsवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत के आर्थिक हालात को लेकर एक बार फिर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि महंगाई नियंत्रण में है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की प्रदर्शनी और ई-नीलामी शनिवार (14 सितंबर) को शुरू हो गई।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिल्ली में मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महंगाई नियंत्रण में है और औद्योगिक उत्पादन के पुनरुद्धार का स्पष्ट संकेत है। 19 सितंबर को मैं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों से मिलूंगी।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने केंद्र की नमामि गंगे परियोजना के लिए निधि जुटाने के मकसद से पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की प्रदर्शनी एवं ई-नीलामी का शनिवार को उद्घाटन किया। 

नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को हिन्दी दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हिन्दी देश को एकता की डोर में बांधने का काम कर सकती है। 

राकांपा के कद्दावर नेता और छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे भोंसले शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मौजूद थे। 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि महापुरुषों की मूर्तियों पर हमले करके कोई उनकी महानता को जरा भी कमतर नहीं कर सकता। 

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो इनामी नक्सलियों को मार गिराया। 

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शहरी लोक परिवहन का एक नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को 7,500.80 करोड़ रुपये की लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना की नींव रखी। 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे हुए गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तान सैनिकों ने शनिवार को मोर्टार से गोले दागे और भारी गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

सऊदी अरब में तेल की दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के दो संयंत्रों में शनिवार तड़के ड्रोन से हमला किया गया जिससे विश्व को तेल की आपूर्ति करने वाले केंद्र में भयंकर आग लग गई। 

अमेरिका के सांसदों ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति को लेकर ‘गहरी चिंता’ जाहिर की है और भारत तथा पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूतों से दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा है। 

ब्राजील के रियो डी जिनेरियो शहर के एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और अस्पताल कर्मचारियों को मरीजों को बिस्तर तथा व्हीलचेयर्स पर बाहर सड़कों पर लाना पड़ा। मृतकों में से कई बुजुर्ग हैं। 

उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने यहां डेनमार्क के किम ब्रुन को सीधे गेम में हराकर बेल्जियन अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर के पुरूष एकल फाइनल में प्रवेश किया। 

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम रविवार से यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू होने वाली तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के साथ ही विश्व टी20 खिताब को हासिल करने की तैयारियों में जुट जायेगी।

भारत के यहां विश्व चैम्पियनशिप में शुरूआती दिन निराशाजनक रहा क्योंकि ग्रीको रोमन में भाग ले रहे सभी चारों पहलवान एक भी राउंड जीते बाहर हो गये।

Web Title: Today's Top News: Nirmala Sitharaman says inflation is under control, Modi Gifts auction starts, All Updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे