Today's Top News: अनुच्छेद 370 पर सुनवाई में क्या निकला, 'चंद्रयान-दो' कहां पहुंचा, एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

By भाषा | Updated: August 28, 2019 15:07 IST2019-08-28T14:57:48+5:302019-08-28T15:07:51+5:30

जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्ज देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को संशोधित किए जाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की और उन्हें पांच सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेज दिया। वहीं, मंगलयान 2 को लेकर नई जानकारी सामने आई है।

Today's Top News: Article 370 hearing in SC, 'Chandrayaan-2' current status, read all latest news | Today's Top News: अनुच्छेद 370 पर सुनवाई में क्या निकला, 'चंद्रयान-दो' कहां पहुंचा, एक बार में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

इसरो वैज्ञानिकों को चंद्रयान 2 के चंद्रमा की सतह पर समय पर उतरने की उम्मीद है। (इमेज सोर्स- सोशल मीडिया))

Highlightsअनुच्छेद 370 में संशोधन किए जाने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की।'चंद्रयान-दो' के चंद्रमा की सतह पर उतरने का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है। इसरो ने जानकारी दी कि चंद्रयान-दो चांद की कक्षा में तीसरी बार सफलतापूर्वक आगे बढ़ गया है।

उच्चतम न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को रद्द करके जम्मू कश्मीर की संवैधानिक स्थिति में बदलाव किये जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं को बुधवार को पांच सदस्यीय संविधान पीठ को सौंप दिया।

चंद्रयान-दो’ के चंद्रमा की सतह पर उतरने के 11 दिन पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को बताया कि उसने अंतरिक्ष यान को चांद की कक्षा में तीसरी बार आगे बढ़ाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।


उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी को उनके पार्टी सहयोगी मोहम्मद यूसुफ तारिगामी से मिलिने के लिए जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दे दी।

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से, अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद पत्रकारों पर लगाई गई पाबंदियां समाप्त करने की मांग कर रही एक याचिका पर जवाब मांगा।

पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर एक छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज होने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने में विफल रहने का आरोप लगाया है।

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक छात्र को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में अपने परिवार के पास जाने की बुधवार को अनुमति दे दी। न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस छात्र को समुचित सुरक्षा प्रदान करे।

रफेल नडाल ने जान मिलमैन के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ चौथे अमेरिकी ओपन खिताब के अपने अभियान की शानदार शुरुआत की लेकिन पुरुष एकल के पहले दौर में कई शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में 12 पदक जीतने के लिए भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम को बुधवार को बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन प्रेरणादायी है।

भारत भले ही पीवी सिंधू के रूप में अपने पहले विश्व चैंपियन की सफलता का जश्न मना रहा हो लेकिन राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद का मानना है कि भविष्य को लेकर चिंता करने का कारण है क्योंकि देश ने ‘कोचों में पर्याप्त निवेश’ नहीं किया है।

Web Title: Today's Top News: Article 370 hearing in SC, 'Chandrayaan-2' current status, read all latest news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे