लाइव न्यूज़ :

Today's Top News: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर हाईकोर्ट में सुनवाई, एनआरसी के खिलाफ रैली समेत आज की बड़ी खबरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2019 07:47 IST

15 नवंबर 2019 यानि शुक्रवार का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। दिल्ली हाईकोर्ट में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आज सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा एनआरसी के विरोध में पश्चिम बंगाल में रैली निकाली जाएगी। दिल्ली के प्रदूषण स्तर में कोई कमी नहीं आई है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

Open in App

15 नवंबर 2019 यानि शुक्रवार का दिन खबरों के लिए कई मायने में बेहद अहम है। दिल्ली हाईकोर्ट में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आज सुनवाई की जाएगी। इसके अलावा एनआरसी के विरोध में पश्चिम बंगाल में रैली निकाली जाएगी। दिल्ली के प्रदूषण स्तर में कोई कमी नहीं आई है। पढ़िए आज की बड़ी खबरें जिनपर रहेगी हमारी नजर...

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर सुनवाई

दिल्ली हाई कोर्ट में 15 नवंबर को यूनीफार्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता पर सुनवाई होगी। यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर जुडिशियल कमीशन बनाने या फिर ड्राफ्ट तैयार करने को लेकर लगाई गई जनहित याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई करेगा। इससे पहले सितंबर में संक्षिप्त सुनवाई के दौरान यूनिफार्म सिविल कोड पर कोर्ट ने कहा था कि आज लंबी सुनवाई के लिए कोर्ट के पास समय नहीं है, लिहाज़ा अगली तारीख पर इन जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होगी।

एनआरसी के विरोध में रैली

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू होने के बाद एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार देशभर में इसे लागू करने की बात कह रही है तो असम के पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सुर लगातार इसके खिलाफ है और इसके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फिर से जोर देकर कहा है कि एनआरसी बंगाल में लागू नहीं होगा। एनआरसी के विरोध में आज पश्चिम बंगाल में रैली निकाली जाएगी।

दिल्ली का प्रदूषण

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। AQI के अनुसार PM 2.5 और PM 10 दोनों 500 के पार दर्ज किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक प्रदूषण को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 15 नवंबर तक बंद रहेंगे। बता दें कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम प्राधिकरण (EPCA) ने सभी दिल्ली-NCR में प्रशासन से जानलेवा प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद करने के निर्देश दिया था। 

महाराष्ट्र की सियासी हलचल

महाराष्ट्र में लागू राष्ट्रपति शासन के बीच कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की ओर से सरकार बनाने की कोशिश जारी है। गुरुवार को तीनों पार्टी के नेताओं ने एकसाथ बैठक की। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि हमें नहीं लगता कि ऐसी सरकार बनेगी और अगर ऐसा होता तो वे 6 महीने से ज्यादा सरकार नहीं चला पाएंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।

भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट-दूसरा दिन

भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। भारतीय टीम बांग्लादेश के स्कोर से अभी 64 रन पीछे है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की ओर से मयंक अग्रवाल 37 और चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 150 रनों पर ढेर हो गई थी।

इसके अलावा आज की बड़ी खबरों में कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का देहरादून दौरा और काठमांडू में दो दिवसीय इंटरनेशनल वेजिटेरियन कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शामिल है।

टॅग्स :एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजिका)वायु प्रदूषणदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत