आज ही के दिन नमक कानून तोड़ने गांधी जी पहुंचे थे डांडी, जानिए 5 अप्रैल का इतिहास क्यों है खास

By भाषा | Published: April 5, 2020 07:19 AM2020-04-05T07:19:57+5:302020-04-05T07:19:57+5:30

इतिहास में इस दिन के नाम पर दर्ज घटनाओं की बात करें तो इनमें भारत के संदर्भ में 1930 में पांच अप्रैल का दिन महत्वपूर्ण है। इसी दिन महात्मा गांधी अपने समर्थकों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए डांडी पहुंचे थे।

Today History What happened today mahatma Gandhi came to break the salt law today, Know why the history of April 5 is special | आज ही के दिन नमक कानून तोड़ने गांधी जी पहुंचे थे डांडी, जानिए 5 अप्रैल का इतिहास क्यों है खास

गांधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए अपने अनुयायियों के साथ डांडी पहुंचे।

Highlightsइतिहास के पन्नों में साल के हर दिन घटी ढेरों अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज हैं5 अप्रैल का दिन भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए इतिहास में दर्ज है।

नयी दिल्ली: इतिहास के पन्नों में साल के हर दिन घटी ढेरों अच्छी बुरी घटनाएं दर्ज हैं। 5 अप्रैल का दिन भी कई महत्वपूर्ण घटनाओं के लिए इतिहास में दर्ज है। इस दिन को मर्चेंट नेवी के लिए नेशनल मैरिटाइम डे के तौर पर मनाया जाता है।

इतिहास में इस दिन के नाम पर दर्ज घटनाओं की बात करें तो इनमें भारत के संदर्भ में 1930 में पांच अप्रैल का दिन महत्वपूर्ण है। इसी दिन महात्मा गांधी अपने समर्थकों के साथ नमक कानून तोड़ने के लिए डांडी पहुंचे थे। इस दिन की एक अन्य घटना भारतीय सिनेमा से जुड़ी है। दरअसल हिंदी फिल्म जगत की खूबसूरत और प्रतिभाशाली अदाकारा दिव्या भारती की पांच अप्रैल 1993 को रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

देश दुनिया के इतिहास में पांच अप्रैल की तारीख पर कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा इस प्रकार है:-

1659 : मकसूदाबाद की लड़ाई में शुजा की हार ।

1843: ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया ने हांगकांग को ब्रिटिश कॉलोनी में शामिल करने का ऐलान किया।

1908: भारत के पहले दलित उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का जन्म।

1919 : आधुनिक भारतीय मर्चेंट शिपिंग की शुरूआत। सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी का 5,940 टन का पोत लिबर्टी अपनी पहली यात्रा पर रवाना हुआ।

1930 : गांधी जी नमक कानून तोड़ने के लिए अपने अनुयायियों के साथ डांडी पहुंचे।

1949 : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की स्थापना।

1955: विस्टन चर्चिल ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।

1961 : सरकार के प्रायोजन वाली पहली फार्मास्यूटिकल कंपनी इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड की स्थापना।

1964 : मर्चेंट नेवी के लिए देश में पहली बार नेशनल मेरिटाइम डे मनाया गया।

1976 : अमरीका के सनकी माने जाने वाले अरबपति हॉवर्ड ह्यूज़ का सत्तर वर्ष की आयु में एक विमान दुर्घटना में निधन।

1979: देश का पहला नौसेना संग्रहालय बंबई (अब मुम्बई) में खुला।

1986 : मुनि की रेती में हिलने वाले सबसे बड़े पुल शिवानंदझूला के निर्माण का काम पूरा।

1993 : फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती का अल्पायु में निधन।

1999: मलेशिया में हेंड्रा नामक वायरस से बचाव के लिए 8 लाख 30 हजार सुअरों को जान से मारने के अभियान की शुरुआत की गई। 

Web Title: Today History What happened today mahatma Gandhi came to break the salt law today, Know why the history of April 5 is special

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे