बंगाल: आज आएगा भवानीपुर उपचुनाव का परिणाम, होगा ममता के भाग्य का फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 3, 2021 08:16 AM2021-10-03T08:16:04+5:302021-10-03T08:39:13+5:30

भवानीपुर सीट पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। वोटों की गिनती के लिए केंद्रीय बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं काउंटिंग सेंटर को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है।

today bhabanipur bypoll 2021 result decide CM mamata's fate | बंगाल: आज आएगा भवानीपुर उपचुनाव का परिणाम, होगा ममता के भाग्य का फैसला

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Highlightsदांव पर है सीएम ममता बनर्जी की कुर्सीसुरक्षा के मद्देनजर केन्द्रीय बलों की 24 कंपनियां तैनात

पश्चिम बंगाल की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीट भवानीपुर में 30 सितंबर को हुए उपचुनाव का परिणाम आज आएगा। इस चुनाव के परिणाम से यह तय होगा कि सीएम ममता बनर्जी की कुर्सी जाएगी या वे राज्य की मुख्यमंत्री बनी रहेंगी। दरअसल यह उपचुनाव टीएमसी और दीदी के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई का है। इस सीट पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी की कुर्सी दांव पर है। बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल और माकपा ने श्रीजीव विश्वास को ममता बनर्जी के खिलाफ मैदान में उतारा था।

सुरक्षा के हैं कड़े इंतजाम

बताया जा रहा है कि भवानीपुर सीट पर वोटों की गिनती सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। वोटों की गिनती के लिए केंद्रीय बलों की 24 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं काउंटिंग सेंटर को पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। बता दें कि 30 सितंबर को हुए भवानीपुर उपचुनाव में 57 फीसदी वोटिंग हुई थी।

टीएमसी का गढ़ है भवानीपुर सीट

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ती रही हैं। लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में उन्होंने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, जिसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर टीएमसी पार्टी का प्रभाव है। 

सीएम ममता की कुर्सी है दांव पर

सीएम ममता बनर्जी को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी को बचाए रखने के लिए 5 नवंबर तक सदन की सदस्यता ग्रहण करनी है। ऐसे में उनके लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा की लड़ाई का है। दरअसल, ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से भाजपा उम्मीदवार शुभेन्दु अधिकारी से हार गई थीं। हालांकि उनकी पार्टी सरकार बनाने में सफल रही। भवानीपुर सीट को उनके लिए ही खाली किया गया था। इस सीट से टीएमसी के सोवन चटर्जी चुनाव में विजयी हुए थे। 

Web Title: today bhabanipur bypoll 2021 result decide CM mamata's fate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे