TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में रचाई शादी, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Updated: June 5, 2025 17:40 IST2025-06-05T17:40:29+5:302025-06-05T17:40:56+5:30

TMC MP Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद और वकील पिनाकी मिश्रा से इस सप्ताह जर्मनी में शादी कर ली।

TMC MP Mahua Moitra got married in Germany, see photos | TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में रचाई शादी, देखें तस्वीरें

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में रचाई शादी, देखें तस्वीरें

HighlightsTMC सांसद महुआ मोइत्रा ने जर्मनी में रचाई शादी, देखें तस्वीरें

TMC MP Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजू जनता दल (बीजद) के पूर्व सांसद और वकील पिनाकी मिश्रा से इस सप्ताह जर्मनी में शादी कर ली। खबरों के अनुसार, मोइत्रा (50) और मिश्रा (65) ने तीन जून को जर्मनी में शादी की। इस संबंध में मोइत्रा और मिश्रा, दोनों में से किसी ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। इस बारे में जब तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।

इन्वेस्टमेंट बैंकर के पेशे से राजनीति में आईं मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर से लोकसभा सदस्य हैं। वह दूसरी बार, लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इससे पहले वह एक बार राज्य विधानसभा की सदस्य रही हैं। मोइत्रा की शादी पहले डेनिश फाइनेंसर लार्स ब्रोरसन से हुई थी। बीजद के वरिष्ठ नेता मिश्रा उच्चतम न्यायालय में वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और ओडिशा के पुरी से चार बार लोकसभा सदस्य रहे हैं।

Web Title: TMC MP Mahua Moitra got married in Germany, see photos

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे