उन्नाव रेप मामले में पीड़िता की सुरक्षा में तैनात तीन पुलिस कर्मियों को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। इसमें दो महिला कॉन्सटेबल भी शामिल हैं। इसके अलावा बीजेपी ने भी बढ़ते दबाव के बीच आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को पार्टी से निकाल दिया है। गौरतलब है कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए सीबीआई और सॉलिसिटर जनरल को तलब किया है।
उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुये मामले की जांच कर रहे सीबीआई अधिकारियों से केस की स्टेटस रिपोर्ट मांगी। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर जरूरी हुआ तो उन्नाव रेप केस को उत्तर प्रदेश से बाहर ट्रांसफर किया जायेगा। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI)ने उन्नाव रेप पीड़िता की दुर्घटना के मामले में भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जरूर पढ़ेंः-