रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 25, 2021 17:49 IST2021-04-25T17:49:52+5:302021-04-25T17:49:52+5:30

Three people arrested for black marketing of Remedesvir | रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

यह इंजेक्शन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज में मददगार है और इसकी काफी मांग है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी आलोक त्यागी, गाजियाबाद निवासी अभिषेक और नोएडा निवासी सोमेल गुप्ता के रूप में हुई है।

तीनों को रविवार सुबह लक्ष्मीनगर इलाके में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी रेमडेसिविर का एक इंजेक्शन 40,000 रुपये में बेच रहे थे।

अपराध शाखा की पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने बताया कि छापे के दौरान पुलिस ने रेमडेसिविर के तीन इंजेक्शन, 1.20 लाख रुपये नकद, 100 ऑक्सीमीटर और 48 छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर जब्त किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested for black marketing of Remedesvir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे