बुलंदशहर के शराब कांड में तीन और आरोपियों पर लगाया गया रासुका

By भाषा | Updated: April 6, 2021 19:52 IST2021-04-06T19:52:52+5:302021-04-06T19:52:52+5:30

Three others accused in liquor scandal of Bulandshahr | बुलंदशहर के शराब कांड में तीन और आरोपियों पर लगाया गया रासुका

बुलंदशहर के शराब कांड में तीन और आरोपियों पर लगाया गया रासुका

बुलंदशहर, छह अप्रैल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की पुलिस ने जनवरी में सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के जीत गड़ी में हुए शराब कांड के तीन और अभियुक्तों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने बताया इस कांड में अब तक कुल छह अभियुक्तों के खिलाफ रासुका के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि यादराम, भगवत और किशन पर पहले ही रासुका लगा दिया गया था जबकि विनोद, आमोद व पप्पू मैनपुरी के विरुद्ध रासुका के तहत मामला दर्ज करने की कार्यवाही सोमवार को शुरू की गई।

उल्लेखनीय है कि गत आठ जनवरी को सिकंदराबाद के गांव जीत गड़ी में दूषित शराब पीने से छह लोगों की मृत्यु हो गई थी जबकि 15 लोग बीमार हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three others accused in liquor scandal of Bulandshahr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे