आइजोल, 27 फरवरी मिजोरम में कोरोना वायरस के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कुल मामले 4,422 हो गए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि नए मरीजों में 88 वर्षीय एक महिला भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि दो मामले आईजोल जिले के हैं जबकि एक मरीज़ ममित जिले का है।
अधिकारी ने बताया कि दो मरीजों में कोविड-19 के लक्षण थे जबकि एक मरीज में कोई लक्षण नहीं था।
राज्य में फिलहाल 26 मरीज संक्रमण का इलाज कर रहे हैं जबकि 4386 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राज्य में कोरोना वायरस से 10 मरीजों की मौत हुई है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अबतक 21,997 लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक लगाई गई है। इनमें अग्रिम पंक्ति के 10,639 कर्मी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।