पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और उनके भाइयों के अपहरण के मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 11, 2021 21:18 IST2021-01-11T21:18:42+5:302021-01-11T21:18:42+5:30

Three more people arrested for kidnapping former badminton player and his brothers | पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और उनके भाइयों के अपहरण के मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और उनके भाइयों के अपहरण के मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

हैदराबाद, 11 जनवरी हैदराबाद में भूमि विवाद को लेकर पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी प्रवीण और उनके दो भाइयों के अपहरण के संबंध में सोमवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किये गए लोगों में आंध्र प्रदेश की पूर्व मंत्री भूमा अखिला प्रिया का निजी सहायक शामिल है। प्रिया को पहले पहले ही छह जनवरी को गिरफ्तार कर यहां एक जेल भेजा जा चुका है। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किये गए लोगों की संख्या बढ़कर चार हो गई है।

पांच जनवरी की रात 15 लोग खुद को आयकर विभाग के अधिकारी बताकर फर्जी तलाशी वारंट के साथ छापेमारी का बहाना बनाकर बोवनपल्ली में प्रवीण के घर में घुसे और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद करने के बाद प्रवीण तथा उनके भाइयों का अपहरण कर लिया।

पुलिस ने तीनों को छुड़ा लिया।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने पत्रकारों से कहा कि जांच के दौरान पता चला कि अखिला प्रिया ने जमीन हड़पने या अपहृत भाइयों से फिरौती मांगने के लिये फिलहाल फरार चल रहे अपने पति भार्गव राम तथा अन्य के साथ मिलकर अपराध कि योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

विवाद यहां हफीजपेट में स्थित 25 एकड़ भूमि को लेकर है, जो प्रवीण ने 2016 में खरीदी थी।

पुलिस ने कहा कि अपहरण में कथित रूप से शामिल तीनों आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि अखिला प्रिया के कहने पर उन्होंने घर की टोह लेकर अपराध में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान लगभग 19 लोगों के नाम सामने आए हैं। उनके बारे में तफ्तीश चल रही है।

इस बीच, एक स्थानीय अदालत ने अखिला की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three more people arrested for kidnapping former badminton player and his brothers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे