उत्तर प्रदेश में फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 10, 2021 23:32 IST2021-12-10T23:32:20+5:302021-12-10T23:32:20+5:30

Three miscreants demanding ransom arrested in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश में फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

सहारनपुर, 10 दिसंबर उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना बेहट के अन्तर्गत एक स्टोन क्रशर के मालिक का अपहरण कर 25 लाख की फिरौती मांगने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है और अपहृत को पुलिस ने मुक्त करा लिया है।

देहात पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने बताया कि नौ दिसम्बर को थाना बेहट क्षेत्र के रहने वाले मेघराज ने यह तहरीर दी थी कि स्टोन क्रशर व्यापारी सुरेश कुमार का 25 लाख रूपये की फिरौती के लिये राजकुमार, परवेज आलम ,रिहान ,आर्यन ,और सुफियान ने बंधक बना लिया है ।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कुमार को मुक्त करा लिया ओर उनके पास से फिरौती की रकम के मध्य दिये गये 80 हजार की नगदी बरामद की ।

पुलिस ने मौके से पांच मोबाइल भी जब्त किये । उन्होंने बताया कि मौके से फरार दो अभियुक्त आर्यन और सुफियान की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three miscreants demanding ransom arrested in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे