गोवर्धन परिक्रमा लगाने आए तीन दोस्त राधारानी कुण्ड में डूबे, एक को बचाया, दो की मौत

By भाषा | Published: August 12, 2019 12:34 PM2019-08-12T12:34:34+5:302019-08-12T12:34:34+5:30

पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर गोवर्धन पहुंचे मृतक कृष्णा के भाई नीरज और मामा चंद्रशेखर ने आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि इतने बड़े और अथाह गहराई वाले कुण्ड पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए बैरीकेडिंग या जंजीर आदि की व्यवस्था नहीं की गई है। 

Three friends who came to Govardhan Parikrama drowned in Radharani Kund, rescued one, two died | गोवर्धन परिक्रमा लगाने आए तीन दोस्त राधारानी कुण्ड में डूबे, एक को बचाया, दो की मौत

गोवर्धन परिक्रमा लगाने आए तीन दोस्त राधारानी कुण्ड में डूबे, एक को बचाया, दो की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद से गिरिराज पर्वत की परिक्रमा करने गोवर्धन आए तीन मित्र रविवार को कस्बे के राधारानी कुण्ड में डूब गए। एक गोताखोर ने प्रयास कर उनमें से एक दोस्त को तो बचा लिया, लेकिन दो की मौत हो गई। डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद उनके शव निकाले जा सके।

पुलिस के अनुसार हाथरस के कृष्णा गोस्वामी (17), लखन सिंह (18), आकाश और हर्ष चारों दोस्त थे। कोई मन्नत पूरी होने पर चारों दोस्त परिक्रमा लगाने गोवर्धन आए थे। चारों दोस्त शनिवार की रात 10 बजे हाथरस से ट्रेन में गोवर्धन पहुंचे। उन्होंने रात में परिक्रमा लगाई और सुबह राधारानी कुण्ड में स्नान करने पहुंचे। कृष्णा और लखन कुण्ड में उतर गए, जबकि हर्ष और आकाश सीढ़ियों पर बैठे रहे। कृष्णा और लखन गहरे पानी में जाने लगे तो उन्होंने मदद के लिए दोस्तों को पुकारा।

उन्हें बचाने के आकाश कुण्ड में कूद पड़ा। वह स्वयं तैरना नहीं जानता था इसलिए वह भी डूबने लगा। तब एक गोताखोर ने छलांग लगाकर किसी प्रकार उसे तो बचा लिया। लेकिन कृष्णा और लखन को नहीं बचाया जा सका।

पुलिस द्वारा सूचना दिए जाने पर गोवर्धन पहुंचे मृतक कृष्णा के भाई नीरज और मामा चंद्रशेखर ने आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि इतने बड़े और अथाह गहराई वाले कुण्ड पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए बैरीकेडिंग या जंजीर आदि की व्यवस्था नहीं की गई है। 

Web Title: Three friends who came to Govardhan Parikrama drowned in Radharani Kund, rescued one, two died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे