मकान ढहने से एक बच्चे समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: July 11, 2021 15:13 IST2021-07-11T15:13:13+5:302021-07-11T15:13:13+5:30

Three family members including a child died due to house collapse | मकान ढहने से एक बच्चे समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मकान ढहने से एक बच्चे समेत परिवार के तीन सदस्यों की मौत

बागेश्वर, 11 जुलाई उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में भारी बारिश के बाद रविवार तड़के हुए भूस्खलन से एक मकान के ढह जाने से उसमें सो रहे एक बच्चे सहित परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी ।

कपकोट के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुमगढ़ गांव में हुई इस घटना में मरने वालों की पहचान गोविंद सिंह पांडा, उनकी पत्नी काश्ती देवी और उनके आठ वर्षीय पुत्र हिमांशु के रूप में हुई है ।

कुमार ने बताया कि गांव तक जाने वाले मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा भेजी गयी टीमें अभी घटनास्थल तक नहीं पहुंच पायी हैं और वहां राहत और बचाव कार्य ग्रामीणों द्वारा चलाया जा रहा है ।

दुर्घटना का शिकार परिवार गांव में पूजा में शामिल होने के लिए हाल में दिल्ली से यहां आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three family members including a child died due to house collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे