गाजियाबाद में कार स्टंट करने के आरोप में तीन का चालान

By भाषा | Updated: August 8, 2021 22:03 IST2021-08-08T22:03:39+5:302021-08-08T22:03:39+5:30

Three challaned for doing car stunts in Ghaziabad | गाजियाबाद में कार स्टंट करने के आरोप में तीन का चालान

गाजियाबाद में कार स्टंट करने के आरोप में तीन का चालान

गाजियाबाद, आठ अगस्त गाजियाबाद में कार से स्टंट करने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तीन लोगों को चालान जारी किया गया। यातायात पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

वीडियो में कुछ युवक कार की खिड़की से स्टंट करते नजर आए हैं।

इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने एक कार मालिक पर 22,000 रुपये का जुर्माना लगाया। उसकी पहचान सूरजपाल सिंह के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य वाहन मालिकों- राहुल नागर और शेखर कुमार पर 20,000-20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामानंद कुशवाह ने कहा कि तीन कार चालकों को वाहन में लगे हूटर और सायरन को बजाते देखा गया था। वे कार को प्रताप विहार कालोनी में बारिश में टेढ़े-मेढ़े तरीक़े से चला रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये वाहन चालक स्थानीय लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three challaned for doing car stunts in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे