नोएडा में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 15, 2021 14:06 IST2021-10-15T14:06:52+5:302021-10-15T14:06:52+5:30

नोएडा में छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में तीन गिरफ्तार
नोएडा, 15 अक्टूबर थाना दादरी क्षेत्र में स्नातक की एक छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को एक छात्रा अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रही थी, तभी एक कार में सवार तीन युवकों ने छात्रा की बाइक को रोका तथा उससे अश्लील हरकत की। छात्रा के शोर मचाने पर वहां कई लोग इकट्ठा हो गए और कार में तोड़ फोड़ की। लोगों को वहां देख आरोपी मौके से फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने नितिन, निशांत तथा मानव नामक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।