यह 1962 नहीं है, अब भारतीय सैनिक देंगे करारा जवाब: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 13, 2022 10:31 PM2022-12-13T22:31:44+5:302022-12-13T22:35:26+5:30

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने ट्वीट किया, ‘‘यांग्त्से मेरे विधानसभा क्षेत्र (मुक्तो) के अंतर्गत आता है और हर साल मैं सेना के जवानों और क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलता हूं। यह 1962 नहीं है। अगर कोई भी अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा, तो हमारे बहादुर जवान करारा जवाब देंगे।’’ 

This is not 1962, now Indian soldiers will give a befitting reply: Arunachal Pradesh Chief Minister pema khandu | यह 1962 नहीं है, अब भारतीय सैनिक देंगे करारा जवाब: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

यह 1962 नहीं है, अब भारतीय सैनिक देंगे करारा जवाब: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री

Highlightsपेमा खांडू ने कहा, अगर कोई भी अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा, तो हमारे बहादुर जवान करारा जवाब देंगेअरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर चीन को दिया करारा तगड़ा जवाबकहा, ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, ईंट का जवाब लोहा से दे रही है, हमारी वीर सेना

गुवाहाटी: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने यांग्त्से घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) में एकतरफा बदलाव की कोशिश के संदर्भ में मंगलवार को कहा कि भारतीय सैनिक किसी भी बाहरी आक्रमण का ‘‘करारा जवाब’’ देने में सक्षम हैं। उन्होंने पूर्व में चीनी घुसपैठ का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि ‘‘यह 1962 नहीं है।’’ 

खांडू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक ट्वीट को साझा करते हुए यह टिप्पणी की। सिंह ने पिछले सप्ताह अरुणाचल प्रदेश में एलएसी को पार करने के चीन की सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रयास पर राज्यसभा में दिए गए अपने बयान को पोस्ट किया।

खांडू ने ट्वीट किया, ‘‘यांग्त्से मेरे विधानसभा क्षेत्र (मुक्तो) के अंतर्गत आता है और हर साल मैं सेना के जवानों और क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलता हूं। यह 1962 नहीं है। अगर कोई भी अतिक्रमण करने की कोशिश करेगा, तो हमारे बहादुर जवान करारा जवाब देंगे।’’ 

यांग्त्से में स्थिति को संभालने वाले भारतीय सैनिकों की सराहना करते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ईंट का जवाब पत्थर से नहीं, ईंट का जवाब लोहा से दे रही है, हमारी वीर सेना।’’ 

(कॉपी भाषा)

Web Title: This is not 1962, now Indian soldiers will give a befitting reply: Arunachal Pradesh Chief Minister pema khandu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे