'अगर दम है तो ताजमहल, लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं...' विवाद के बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दिया बयान

By रुस्तम राणा | Published: May 10, 2022 05:50 PM2022-05-10T17:50:13+5:302022-05-10T17:50:13+5:30

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ताज महल विवाद के बीच कहा कि अगर इनमें दम है तो ताजमहल, लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं फिर देखते हैं कि कितने लोग इस देश को देखने के लिए यहां आएंगे।

they want to contort the properties built during Mughal era says Mehbooba Mufti | 'अगर दम है तो ताजमहल, लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं...' विवाद के बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दिया बयान

'अगर दम है तो ताजमहल, लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं...' विवाद के बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दिया बयान

Highlightsपीडीपी प्रमुख ने कहा- ताजमहल, मस्जिदें, किले ये उन्हें बिगाड़ना चाहते हैं इस मामले में महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

अनंतनाग: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ताज महल विवाद के बीच कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा सरकार लोगों को रोजगार देने में असमर्थ है। महंगाई बढ़ रही है और देश की संपत्ति बिक रही है।

उन्होंने कहा, गरीबी के मामले में हमारा देश बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे है। उनके पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए ध्यान भटकाने के लिए लोगों को मुसलमानों के पीछे भेजा जा रहा है। इसमें मस्जिद, ताजमहल और अन्य शामिल हैं। 

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए महबूबा मुफ्ती ने कह, देश को लूट कर भाग गए लोगों से पैसे वापस लेने के बजाय, वे मुगल काल के दौरान बनाई गई संपत्तियों का विरोध करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मुगलों के वक़्त जो चीज़ें बनी हुई हैं जैसे, ताजमहल, मस्जिदें, किले ये उन्हें बिगाड़ना चाहते हैं, उनके पीछे पड़े हुए हैं। इससे कुछ हासिल नहीं होगा।

उन्होंने कहा, अगर इनमें दम है तो ताजमहल, लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं फिर देखते हैं कि कितने लोग इस देश को देखने के लिए यहां आएंगे।

दरअसल, इस समय देश में काशी में ज्ञानवापी मस्जिद, आगरा में ताजमहल और मथुरा में भी मस्जिद विवाद को लेकर सियासत गर्म है। वहीं दिल्ली में भी कुतुब मीनार को विष्णु स्तंभ करने की मांग उठ रही है। 

Web Title: they want to contort the properties built during Mughal era says Mehbooba Mufti

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे