गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन रहेंगे बंद, समय में होगा बदलाव, जानें डिटेल

By सत्या द्विवेदी | Published: January 24, 2023 07:11 PM2023-01-24T19:11:01+5:302023-01-24T19:15:30+5:30

26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गणतंत्र दिवस 2023 पर सभी मेट्रो यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं।

These stations of Delhi Metro will remain closed on Republic Day, time will change, know details | गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन रहेंगे बंद, समय में होगा बदलाव, जानें डिटेल

गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन रहेंगे बंद, समय में होगा बदलाव, जानें डिटेल

नई दिल्ली: 26 जनवरी को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो के उपयोगकर्ताओं को यात्रा के दौरान कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गणतंत्र दिवस 2023 पर सभी मेट्रो यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि 26 जनवरी को परेड के दौरान कई मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो की पार्किंग भी कुछ समय के लिए बंद की जाएगी। दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित सुरक्षा व्यवस्था के अनुसार, दिल्ली मेट्रो के सभी पार्किंग स्थल 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से लेकर 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे। “दिल्ली मेट्रो की लाइन -2 (हुड्डा सिटी सेंटर – समयपुर बादली) पर सेवाओं को आंशिक रूप से चलाया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर दो मेट्रो स्टेशन - उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय में प्रवेश और निकासी का गेट दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगा, पर यात्री मेट्रो लाइनों को बदलने के लिए केंद्रीय सचिवालय स्टेशन का उपयोग कर सकेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 08:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक प्रवेश और निकासी बंद रहेगी। वहीं मेट्रो की सभी पार्किंग को सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद किया जाएगा। निर्देश जारी करते हुए डीएमआरसी ने कहा, '29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह के वक्त केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। हालांकि, इस अवधि के दौरान केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर लाइन 2(हुड्डा सिटी सेंटर-समयपुर बादली) से लाइन 6(कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह) और लाइन 6 से लाइन 2 के लिए यात्री मेट्रो इंटरचेंज कर सकते हैं। शाम 6:30 बजे के बाद सामान्य तौर पर सेवाएं शुरू कर दी जाएगी। 

Web Title: These stations of Delhi Metro will remain closed on Republic Day, time will change, know details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे