बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,769 नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: April 15, 2021 22:17 IST2021-04-15T22:17:58+5:302021-04-15T22:17:58+5:30

बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,769 नए मामले सामने आए
कोलकाता, 15 अप्रैल पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,769 नए मामले सामने आए जो अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में अब तक सामने आए महामारी के कुल मामलों की संख्या 6,36,885 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमण से 22 और लोगों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या राज्य में अब 10,480 हो गई है।
कोलकाता में भी संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,615 मामले सामने आए। इसके साथ ही अब उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 36,981 हो गई है।
विभाग ने कहा कि जिन 22 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 10 को पहले से ही अन्य बीमारियां थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।