वैष्णो देवी में आने वालों श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा, नया रिकॉर्ड बनने की जगी आस

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 27, 2022 02:12 PM2022-09-27T14:12:31+5:302022-09-27T14:13:52+5:30

वैष्णो देवी में भीड़ कितनी है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोमवार को 40 हजार से अधिक भक्तों ने अपना पंजीकरण करवा कर माता के भवन में माथा टेका तो रविवार को यह संख्या 36451 रही। नवरात्र में भक्तों की संख्या बढ़ने का सिलसिला वर्षों से जारी है।

There has been an increase in the number of visitors to Vaishno Devi | वैष्णो देवी में आने वालों श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा, नया रिकॉर्ड बनने की जगी आस

वैष्णो देवी में आने वालों श्रद्धालुओं की संख्या में हुआ इजाफा, नया रिकॉर्ड बनने की जगी आस

Highlightsमाता के दरबार में नवरात्र के दिनों में साल दर साल भक्तों की संख्या बढ़ रही है।हालांकि, कोरोना काल में यात्रा बंद होने के कारण कम ही श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे थे। वर्ष 2017 के शारदीय नवरात्र में 302057 भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई थी।

जम्मू: वैष्णो देवी तीर्थस्थान में पिछले तीन दिनों की भीड़ ने श्राइन बोर्ड को एक खुशी का कारण दे दिया है। उसे यह आस जगने लगी है बकि इस बार न सिर्फ नवरात्रों में आने वाले श्रद्धालु ही नया रिकॉर्ड बनाएंगे बल्कि वर्ष 2022 में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। फिलहाल इस साल अगस्त तक 63 लाख श्रद्धालु आ चुके हैं जो पिछले साल के रिकॉर्ड को पहले ही पार कर चुके हैं।

वैष्णो देवी में भीड़ कितनी है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोमवार को 40 हजार से अधिक भक्तों ने अपना पंजीकरण करवा कर माता के भवन में माथा टेका तो रविवार को यह संख्या 36451 रही। नवरात्र में भक्तों की संख्या बढ़ने का सिलसिला वर्षों से जारी है। माता के दरबार में नवरात्र के दिनों में साल दर साल भक्तों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि, कोरोना काल में यात्रा बंद होने के कारण कम ही श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे थे। 

जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 के शारदीय नवरात्र में 302057 भक्तों ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई थी। इसी प्रकार वर्ष 2018 में 318753 और वर्ष 2019 के शारदीय नवरात्र में 364254 भक्तों ने प्राकृतिक पिंडियों के दर्शन किए थे। यही नहीं इस साल अब तक पहले दो साल का यात्री रिकॉर्ड टूट चुका है, हालांकि इन सालों में कोविड के कारण कम यात्री पहुंचे थे। 

इसमें वर्ष 2021 में 55.772 लाख, वर्ष 2020 में 17.242 लाख, वर्ष 2019 में 78.956 लाख, 2018 में 85.956 लाख, वर्ष 2017 में 81.788 लाख, 2016 में 77.22 लाख यात्री पहुंचे थे। धार्मिक पर्यटन में वैष्णो देवी के बाद शिव खोड़ी में श्रद्धालुओं का सबसे अधिक रुझान रहा है। यह भी सच है कि इस साल 31 अगस्त तक 63 लाख से अधिक यात्री माता वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेक चुके हैं और श्राइन बोर्ड को उम्मीद है कि इसी रफ्तार से यात्रियों का आना जारी रहा तो पिछले कई साल का यात्री रिकॉर्ड टूट जाएगा।

Web Title: There has been an increase in the number of visitors to Vaishno Devi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे