युवक ने अपनी मां व एक अन्य को गोली मारी

By भाषा | Updated: January 9, 2021 18:24 IST2021-01-09T18:24:36+5:302021-01-09T18:24:36+5:30

The young man shot his mother and another | युवक ने अपनी मां व एक अन्य को गोली मारी

युवक ने अपनी मां व एक अन्य को गोली मारी

जयपुर, नौ जनवरी राजस्थान के कोटपूतली कस्बे में बीस साल के एक युवक ने अपनी मां व उसके कथित प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी फरार है।

कोटपूतली के क्षेत्राधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात हुई।

महिला सुमन चौधरी (38) अपने पति से विवाद के बाद पिछले कुछ महीने से एक अन्य व्यक्ति मातादीन (40) के साथ रह रही थी, उसका बेटा पंकज भी उसके साथ रहता था।

यादव के अनुसार, ‘‘ शुक्रवार रात पंकज ने सुमन व मातादीन पर गोली चला दी। उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।’’

आरोपी ने बाद में अपने एक रिश्तेदार को इसकी जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The young man shot his mother and another

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे