जींद में ‘भारत बंद’ का व्यापक असर, प्रतिष्ठान बजार रहे बंद : कंडेला

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:40 IST2021-03-26T18:40:27+5:302021-03-26T18:40:27+5:30

The widespread impact of 'Bharat Bandh' in Jind, establishments are shutting down the market: Kandela | जींद में ‘भारत बंद’ का व्यापक असर, प्रतिष्ठान बजार रहे बंद : कंडेला

जींद में ‘भारत बंद’ का व्यापक असर, प्रतिष्ठान बजार रहे बंद : कंडेला

जींद, 26 मार्च संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को बुलाए गए ‘भारत बंद’ का व्यापक असर हरियाणा के जींद में रहा। यह दावा सर्वजातीय खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक टेकराम कंडेला ने किया।

उन्होंने शुक्रवार को बताया कि तीन कृषि कानूनों और मंहगाई के खिलाफ किसानों एवं अन्य संगठनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यमार्ग सहित 35 स्थानों को बाधित किया।

कंडेला ने दावा किया कि जींद आंदोलन के समर्थन में दोपहर तक बाजार एवं अनाज मंडियां भी बंद रही।

उन्होंने दावा किया कि भारत बंद के तहत दिल्ली-भठिंडा रेल मार्ग एवं जींद-रोहतक, जींद-पटियाला, जींद-कैथल, जींद-करनाल, जींद-सफीदों, असंध-पानीपत, जींद-हिसार, जींद-हिसार, जींद-बरवाला, नरवाना-टोहाना, जींद-गोहाना सड़क मार्ग 12 घंटे तक बाधित रहे।

किसानों के प्रदर्शन के चलते सड़कों पर कई जगह जाम देखने को मिला। वहीं, धरना दे रहे किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के मद्देनजर प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया था।

डीआइजी सह एसपी ओमप्रकाश नरवाल ने बताया ‘भारत बंद’ के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था की थी।

उन्होंने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी और जिन रास्तों को बाधित किया गया वहां की वीडियोग्राफी करवाई गई है।

वहीं किसानों ने भिवानी जिले में भी करीब 20 स्थानों पर एवं चरखी दादरी में 17 स्थानों पर सड़क एवं रेलमार्ग बाधित करने का दावा किया।

भिवानी के मुंढ़ाल गांव में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान नेता जोगेंद्र तालु ने कहा कि जब तक कृषि से जुड़े तीनों काले कानून वापस नहीं होंगे,तबतक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि भिवानी में कम से कम तीन स्थानों पर रेल मार्ग को और 15 से 17 स्थानों पर सड़क मार्ग को बाधित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The widespread impact of 'Bharat Bandh' in Jind, establishments are shutting down the market: Kandela

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे