किशोरी ने पुलिस को सूचित कर बाल विवाह रुकवाया

By भाषा | Updated: December 7, 2021 18:55 IST2021-12-07T18:55:48+5:302021-12-07T18:55:48+5:30

The teenager stopped the child marriage by informing the police | किशोरी ने पुलिस को सूचित कर बाल विवाह रुकवाया

किशोरी ने पुलिस को सूचित कर बाल विवाह रुकवाया

जयपुर, सात दिसंबर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में 14 साल की एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को सूचित कर अपना प्रस्तावित बाल विवाह रुकवा दिया।

नौवीं कक्षा में पढ रही लड़की का विवाह 11 दिसंबर को होना था। उसने सोमवार को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर पर फोन करके अपने बाल विवाह के बारे में सूचित किया जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

बडी सादडी के थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी ने बताया कि नाबालिग लड़की के घर एक पुलिस दल भेजा गया और लड़की, उसके माता पिता और दादा को उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय ले जाया गया जहां उन्हें बाल विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत कानूनी तौर पर पाबंद किया गया।

उन्होंने बताया कि परिजनों को लड़की के कानूनी रूप से विवाह योग्य आयु होने तक शादी नहीं करने के लिए पाबंद किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The teenager stopped the child marriage by informing the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे