वैज्ञानिक ने उपराष्ट्रपति से कहा: कोरोना के नए प्रकार का टीकों की क्षमता पर असर होने के आसार कम
By भाषा | Updated: December 24, 2020 21:23 IST2020-12-24T21:23:16+5:302020-12-24T21:23:16+5:30

वैज्ञानिक ने उपराष्ट्रपति से कहा: कोरोना के नए प्रकार का टीकों की क्षमता पर असर होने के आसार कम
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर देश के एक प्रमुख वैज्ञानिक ने उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से बृहस्पतिवार को कहा कि ब्रिटेन एवं दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए प्रकार से मौजूदा समय में तैयार हो रहे टीकों की क्षमता प्रभावित होने के आसार बहुत कम हैं।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलीक्युलर बायोलॉजी‘ (सीसीएमबी) के निदेशक डॉक्टर राकेश मिश्रा ने नायडू को यह भी सूचित किया कि ऐसे कोई प्रमाण सामने नहीं आए जिनसे यह पता चलता हो कि मरीजों के लिए कोविड के इस नए प्रकार के ज्यादा दुष्परिणाम होंगे, यद्यपि इनका असर कम है।
उन्होंने कहा कि वायरस के इस नए प्रकार से निपटने में पहले वाले प्रबंधन एवं रणनीति के कारगर होने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया हे कि मिश्रा ने हैदराबाद में नायडू से मुलाकात की और ब्रिटेन एवं दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के नए प्रकार के बारे में सूचित किया।
मिश्रा ने उप राष्ट्रपति को जानकारी दी कि वायरस के नए प्रकार का, तैयार किए जा रहे टीकों की क्षमता पर कोई प्रतिकूल असर होने के आसार बहुत कम हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।