पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास चार सेक्टरों में गोलाबारी की

By भाषा | Updated: November 12, 2020 12:23 IST2020-11-12T12:23:20+5:302020-11-12T12:23:20+5:30

The Pakistani Army opened fire in four sectors along the Line of Control in Rajouri and Poonch. | पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास चार सेक्टरों में गोलाबारी की

पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास चार सेक्टरों में गोलाबारी की

जम्मू, 12 नवंबर पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास स्थित चार सेक्टरों के सीमावर्ती इलाकों और चौकियों पर भारी गोलीबारी और गोलाबारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भारतीय सेना ने भी प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।

यह लगातार तीसरा दिन है जब पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित इलाकों और चौकियों पर मोर्टार दागकर और भारी गोलीबारी करके उनको निशाना बनाया है, जिसके कारण उन इलाकों में भय और दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने रात भर कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अग्रिम इलाकों और सीमावर्ती चौकियों को निशाना बनाते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गोलीबारी की।

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, "सुबह लगभग नौ बजे पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और क़स्बा सेक्टरों और राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी और गोलाबारी करके अकारण संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन शुरू किया।"

पाकिस्तानी सैनिकों ने इस महीने में अब तक 24 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Pakistani Army opened fire in four sectors along the Line of Control in Rajouri and Poonch.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे