चार माह के बाद एकतरफा खुला मुगल रोड, श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात बहाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2019 04:26 PM2019-05-01T16:26:39+5:302019-05-01T16:26:39+5:30

पुलिस उपायुक्त (यातायात) मोहम्मद रफीक ने को बताया कि जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी दो जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली 84 किलोमीटर लंबी पहाड़ी सड़क पर एक तरफ से यातायात प्रतिबंधित रहेगी और निर्धारित समय में केवल यात्री वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।

The Mughal Road will be thrown open for one-way traffic on Wednesday. The decision was taken after authorities from different departments conducted a joint inspection of the road and found it fit for vehicular movement. | चार माह के बाद एकतरफा खुला मुगल रोड, श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात बहाल

जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी दो जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली 84 किलोमीटर लंबी पहाड़ी सड़क।

Highlights111 हल्के वाहनों को शोपियां की ओर जाने की अनुमति दी गई है। इनमें ज्यादातर हल्के वाहन हैं।इस समय वर्तमान स्थिति भारी ट्रकों के लिए अनुकूल नहीं है। संबंधित एजेंसी चौबिसों घंटे काम कर रही हैं।

कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाला वैकल्पिक रास्ता, मुगल रोड बुधवार को यातायात के लिए खोल दिया गया। यह मार्ग सर्दी के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण चार महीने से बंद था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) मोहम्मद रफीक ने को बताया कि जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी दो जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाली 84 किलोमीटर लंबी पहाड़ी सड़क पर एक तरफ से यातायात प्रतिबंधित रहेगी और निर्धारित समय में केवल यात्री वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम इस तरफ (पुंछ) से एकतरफा यातायात शुरू कर रहे हैं और 111 हल्के वाहनों को शोपियां की ओर जाने की अनुमति दी गई है। इनमें ज्यादातर हल्के वाहन हैं।’’ उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से यातायात के लिए सड़क के ठीक होने तक पुंछ और शोपियां दोनों तरफ से वैकल्पिक तरीके से वाहनों की आवाजाही होगी।

अधिकारी ने बताया, ‘‘इस समय वर्तमान स्थिति भारी ट्रकों के लिए अनुकूल नहीं है। संबंधित एजेंसी चौबिसों घंटे काम कर रही हैं और हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले सप्ताह से सड़क पर ट्रकों के आवाजाही की अनुमति मिल जाएगी।’’ सड़क पर पीर की गली सहित ऊंचाई पर स्थित इलाकों में भारी बर्फबारी के बाद इस साल एक जनवरी को सड़क बंद कर दी गई थी। 

 

 

Web Title: The Mughal Road will be thrown open for one-way traffic on Wednesday. The decision was taken after authorities from different departments conducted a joint inspection of the road and found it fit for vehicular movement.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे