नयी दिल्ली, 24 नवंबर गृह सचिव अजय भल्ला ने सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के अध्यक्ष शशि थरूर को पत्र लिखकर एक नियम का हवाला देते हुए इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के मुद्दे पर समिति के समक्ष पेश होने में अपनी असमर्थता जताई है।
सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
भल्ला को ‘दूरसंचार सेवाएं/इंटरनेट का निलंबन और इसके प्रभाव’ विषय पर बुधवार को समिति के समक्ष पेश होना था।
भल्ला ने थरूर को लिखे पत्र में एक नियम का हवाला दिया है जिसमें कहा गया है कि सरकार किसी दस्तावेज को प्रस्तुत करने से इस आधार पर इनकार कर सकती है कि इसका सार्वजनिक होना देश की सुरक्षा या हितों के प्रतिकूल होगा।
इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
समिति ने पहले भी खासतौर पर जम्मू कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर चर्चा की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।