स्वर्णिम विजय मशाल को रियासी में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 18:59 IST2021-06-07T18:59:46+5:302021-06-07T18:59:46+5:30

The golden victory torch was carried over the world's highest railway bridge in Reasi | स्वर्णिम विजय मशाल को रियासी में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया

स्वर्णिम विजय मशाल को रियासी में विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया

जम्मू, सात जून 'स्वर्णिम विजय मशाल' को सोमवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चेनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 16 दिसंबर को राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से ‘‘स्‍वर्णिम विजय मशालें’’ प्रज्‍ज्वलित कर उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों में रवाना किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू, राजौरी और पुंछ जिलों से गुजरने के बाद रियासी जिले में स्थानीय टुकड़ी के कमांडिग अधिकारी ने भव्य समारोह में मशाल की आगवानी की और फिर इसे विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल पर ले जाया गया जो चेनाब नदी पर बना है।

उन्होंने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों और युद्ध नायकों की याद में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया था।

प्रवक्ता के मुताबिक, पूर्व सैनिक, रियासी के उपायुक्त, रियासी के एसएसपी और अन्य ने श्रद्धांजलि दी जबकि इस मौके पर वीर नारियों और 1971 के युद्ध के नायकों को सम्मानित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The golden victory torch was carried over the world's highest railway bridge in Reasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे