भारत में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक ने अपने संस्मरण को किताब की दी शक्ल

By भाषा | Published: December 22, 2021 05:25 PM2021-12-22T17:25:28+5:302021-12-22T17:25:28+5:30

The father of laparoscopic surgery in India gave the shape of a book to his memoir | भारत में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक ने अपने संस्मरण को किताब की दी शक्ल

भारत में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक ने अपने संस्मरण को किताब की दी शक्ल

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर भारत में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी के जनक माने जाने वाले डॉ.तेहेम्टन ई उदवाडी ने अपने संस्मरणों को किताब की शक्ल दी है, जिसमें उन्होंने भारत में सर्जरी को लेकर विस्तार से राय रखी है। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों को भी उपयोगी सलाह दी है।

डॉ.उदवाडी की यह किताब ‘‘मोर देन जस्ट सर्जरी : लाइफ लेसन बेयोन्ड द ओटी’’ हाल में बाजार में आई है जिसे पेंगुइन रैंडम हाउस ने प्रकाशित किया है।

इस किताब में डॉ.उदवाडी लिखते हैं कि सभी के लिए सर्जरी देखभाल मुहैया कराना एक सपने जैसा है और इसे पूरा करने में कई साल और यहां तक दशकों लग सकते हैं, लेकिन जब सभी स्वास्थ्य देखभाल के मौलिक अधिकार की बात आती है तो भारत बेहतर देश साबित होगा।

जिंदगी के आठवें दशक में जा चुके और पद्म भूषण व पद्मश्री से सम्मानित डॉ. उदवाडी मानते हैं कि देश में सर्जरी देखभाल के लिए स्थायी समाधान की जरूरत है और यह भारत को वहां ले जाएगा जहां इसकी जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया है। डॉ.उदवाडी ने कहा, ‘‘सर्जरी सुविधा की कमी से देश के सकल घरेलू उत्पाद पर दो प्रतिशत तक असर पड़ता है। पिछले साल तक स्वास्थ्य वोट बैंक नहीं था। गत 70 साल या इससे भी अधिक समय तक वार्षिक बजट में स्वास्थ्य के लिए एक प्रतिशत से कम बजट आवंटित किया जाता था। शुक्र है कि इस महामारी की वजह से प्रत्येक सरकार ने महसूस किया कि यहां से स्वास्थ्य अब बड़ा वोट बैंक बन गया है जो जाति, धर्म, किसान और राहत से परे हैं और यह प्रत्येक भारतीय को प्रभावित करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The father of laparoscopic surgery in India gave the shape of a book to his memoir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे