दस अक्टूबर को बंद होंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

By भाषा | Updated: September 30, 2021 20:41 IST2021-09-30T20:41:34+5:302021-09-30T20:41:34+5:30

The doors of Shri Hemkund Sahib will be closed on October 10 | दस अक्टूबर को बंद होंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

दस अक्टूबर को बंद होंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट

देहरादून, 30 सितंबर उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध सिख गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर को बंद होंगे ।

श्री हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि 10 अक्टूबर को तीर्थस्थल के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण चारधामों की तरह श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा भी इस वर्ष देरी से 18 सितंबर को ही शुरू हुई ।

करीब 4,633 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने अभी तक 5000 से अधिक श्रद्धालु पहुँच चुके हैं ।

श्री हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा सर्दियों में भारी बर्फवारी की चपेट में रहने के कारण श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है जो अगले साल मई में फिर से खुलता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The doors of Shri Hemkund Sahib will be closed on October 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे