लांस नायक कन्हैयालाल जाट का पार्थिव शरीर रतलाम लाया गया
By भाषा | Updated: May 25, 2021 23:35 IST2021-05-25T23:35:09+5:302021-05-25T23:35:09+5:30

लांस नायक कन्हैयालाल जाट का पार्थिव शरीर रतलाम लाया गया
रतलाम (मध्य प्रदेश), 25 मई सिक्किम में शनिवार को मरे भारतीय सेना के लांस नायक कन्हैयालाल जाट (32) का पार्थिव शरीर मंगलवार शाम मध्य प्रदेश के रतलाम लाया गया। उनके पैतृक गांव गुणावद में पूरे सैनिक सम्मान के साथ लांस नायक का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा।
सिक्किम में तैनाती के दौरान शनिवार शाम को सेना के वाहन की सफाई के दौरान हुए अचानक विस्फोट में उनकी मृत्यु हो गई थी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार उनका पार्थिव शरीर पहले हवाई मार्ग से दिल्ली और फिर दिल्ली से इंदौर लाया गया। इंदौर से मंगलवार दोपहर को महू आर्मी कैंप ले जाकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सड़क मार्ग से सेना और पुलिस वाहनों के काफिले के साथ मंगलवार शाम 6 बजे रतलाम लाया गया। रतलाम में लांस नायक के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखा गया है।
ग्रामीण सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कृतिका भीमावत ने बताया कि लांस नायक कन्हैयालाल जाट का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह उनके गृह ग्राम गुणावद में पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सुबह पहले जिला अस्पताल से उनका पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया जाएगा।
भीमावत ने बताया कि अंतिम संस्कार में सैन्य टुकड़ी के साथ सिर्फ परिवार के सदस्य ही शामिल हो सकेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ने बताया कि रतलाम में शवगृह के बाहर पूरी रात पुलिस तैनात रहेगी। यहां से सेना के निर्देशानुसार सुबह शव को गुणावद ले जाया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।