देश के नामी वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- "वह पदक की चुनौती......"

By रुस्तम राणा | Published: September 14, 2024 06:22 PM2024-09-14T18:22:16+5:302024-09-14T18:26:38+5:30

हाल ही में सेवानिवृत्त हुई इस पहलवान ने कथित तौर पर राजनीति में शामिल होने के बाद पदक के लिए अपनी चुनौती को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इस मामले में साल्वे उनकी वकालत कर रहे थे। 

The country's renowned lawyer Harish Salve made a big disclosure about Vinesh Phogat, | देश के नामी वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- "वह पदक की चुनौती......"

देश के नामी वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बोले- "वह पदक की चुनौती......"

Highlightsफोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा की फाइनल बाउट से अयोग्य घोषित कर दिया गया थाइस फैसले के बाद भारतीय स्टार पहलवान (सेवानिवृत्त) को पदक से वंचित कर दिया गया थाबाद में उन्होंने रजत पदक के लिए अपील के साथ खेल पंचाट न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था

नई दिल्ली: देश के प्रसिद्धि वकील हरीश साल्वे ने विनेश फोगाट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। साल्वे ने बताया कि फोगाट ने पदक के लिए अपनी अपील पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स के फैसले के खिलाफ अपील करने का मौका ठुकरा दिया। हाल ही में सेवानिवृत्त हुई इस पहलवान ने कथित तौर पर राजनीति में शामिल होने के बाद पदक के लिए अपनी चुनौती को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। इस मामले में साल्वे ही उनकी वकालत कर रहे थे। 

हरीश साल्वे ने एक मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, "शुरू में काफी समय तक समन्वय की कमी थी, एकजुटता की कमी थी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त बहुत अच्छी लॉ फर्म को एथलीट द्वारा नियुक्त कुछ वकीलों ने कहा था कि 'हम आपके साथ कुछ भी साझा नहीं करेंगे, हम आपको कुछ भी नहीं देंगे। जब हमें सबकुछ मिला तो बहुत देर हो चुकी थी।

उन्होंने आगे बताया, "बाद में, हमें सब कुछ मिल गया और हमने कड़ी लड़ाई लड़ी। वास्तव में, मैंने उस महिला को यह भी प्रस्ताव दिया कि शायद हम मध्यस्थता पुरस्कार के खिलाफ स्विस अपीलीय अदालत में इसे चुनौती दे सकते हैं, लेकिन वकीलों ने मुझे बताया कि मुझे लगता है कि वह इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी।"

गौरतलब है कि भारत की शीर्ष पहलवान को पिछले महीने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किग्रा की फाइनल बाउट से अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें पदक से वंचित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने रजत पदक के लिए अपील के साथ खेल पंचाट न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

Web Title: The country's renowned lawyer Harish Salve made a big disclosure about Vinesh Phogat,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे