धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक की हालत अब भी गंभीर
By भाषा | Updated: November 19, 2020 17:50 IST2020-11-19T17:50:16+5:302020-11-19T17:50:16+5:30

धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक की हालत अब भी गंभीर
लखनऊ, 19 नवंबर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं प्रख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज द्वारा बृहस्पतिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक गंभीर निमोनिया, मूत्राशय में संक्रमण और सेप्टिक से जूझ रहे 83 वर्षीय मौलाना कल्बे सादिक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
बुलेटिन के अनुसार उन्हें ऑक्सीजन और एंटीबायोटिक दी जा रही है।
गौरतलब है कि मौलाना कल्बे सादिक को गत मंगलवार को हालत ज्यादा खराब होने पर एरा मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।