असम राइफल्स के जवान का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल लाया गया, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Published: November 15, 2021 06:50 PM2021-11-15T18:50:12+5:302021-11-15T18:50:12+5:30

The body of an Assam Rifles jawan was brought to West Bengal, people paid tribute | असम राइफल्स के जवान का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल लाया गया, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

असम राइफल्स के जवान का पार्थिव शरीर पश्चिम बंगाल लाया गया, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

खारग्राम (पश्चिम बंगाल), 15 नवंबर असम राइफल्स के जवान श्यामल दास के पार्थिव शरीर को सोमवार को पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद में उनके घर लाया गया।

छह अन्य लोगों के साथ मणिपुर में घात लगाकर किए गए हमले में मारे गए राइफलमैन दास के शव को पानागढ़ वायु सेना स्टेशन से सड़क मार्ग से उनके गांव कीर्तिपुर लाया गया। इससे पहले, पार्थिव शरीर को इंफाल से वायु मार्ग से पानागढ़ लाया गया था।

पार्थिव शरीर लाए जाने के वक्त दास के सम्मान में सड़क के दोनों तरफ हजारों लोग खड़े थे। दास की पत्नी ने बताया कि देश के सबसे पुराने अर्द्धसैन्य बल में 11 साल पहले शामिल हुए उनके पति आखिरी बार दुर्गा पूजा से पहले घर आए थे और नबान्न (बंगाल में फसल उत्सव) के दौरान फिर से लौटने का वादा किया था। उन्होंने कहा, ‘‘वह कुछ प्रशिक्षण के लिए दिल्ली गए थे जहां से लौटने पर वह 20 दिनों तक घर पर रहे थे।’’ दास के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा आठ वर्षीय बेटी और बुजुर्ग माता-पिता हैं।

दास के बचपन के दोस्त और पड़ोसी, साथ ही आस-पास की बस्तियों के लोग सुबह से ही उनके घर के करीब इकट्ठा होने लगे जहां तिरंगे में लिपटे एक ताबूत में उनका पार्थिव शरीर लाया गया।

ताबूत को कुछ समय के लिए घर के बाहर रखा गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुर्शिदाबाद जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। अंतिम संस्कार से पहले दास के सम्मान में सेना के जवानों ने बंदूकों की सलामी दी।

मणिपुर के चूड़ाचन्द्रपुर जिले में उग्रवादियों द्वारा शनिवार को घात लगाकर किए गए हमले में असम राइफल के एक कमांडिंग ऑफिसर, उनकी पत्नी और बेटे तथा बल के चार अन्य जवानों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The body of an Assam Rifles jawan was brought to West Bengal, people paid tribute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे