भारत का अमृत महोत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल तक मनाया जायेगा

By भाषा | Published: March 2, 2021 09:23 PM2021-03-02T21:23:06+5:302021-03-02T21:23:06+5:30

The Amrit Mahotsav of India will be celebrated from March 12 to April 5. | भारत का अमृत महोत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल तक मनाया जायेगा

भारत का अमृत महोत्सव 12 मार्च से 5 अप्रैल तक मनाया जायेगा

नयी दिल्ली, 2 मार्च देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के कार्यक्रम के तहत तीन सप्ताह तक चलने वाला ‘भारत का अमृत महोत्सव’ पूरे देश में 12 मार्च 2021 से शुरू होगा । अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

‘भारत का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे । इसके तहत देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में भारत के ऐतिहासिक वैभव, सांस्कृतिक धरोहर, प्रौद्योगिकी विकास एवं डिजिटल पहल को प्रदर्शित किया जायेगा ।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा की और 12 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव की तैयारियों का जायजा जिया ।

यह कार्यक्रम साल 2022 में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व आयोजित की जा रही है । देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम साल 2022 से साल 2023 के स्वतंत्रता दिवस तक मनाया जायेगा ।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि इस महोत्सव का मकसद साल 1947 में आजादी के बाद की विभिन्न उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है ताकि गर्व की अनुभूति हो सके ।

मंगलवार को हुई बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव ने राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से विभिन्न गतिविधियों को लेकर योजना तैयार करने को कहा।

इस अवसर पर गुरू तेग बहादुर, श्री अरविंदो, सुभाष चंद्र बोस जैसे विभूतियों और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े महान नेताओं पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । इसके अलावा साइकिल रैलियां, प्रदर्शनी, योग शिविर, लेख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Amrit Mahotsav of India will be celebrated from March 12 to April 5.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे