खुद को पत्रकार बताने वाले व्यक्ति के विरुद्ध ठाणे की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया
By भाषा | Updated: August 13, 2021 00:08 IST2021-08-13T00:08:59+5:302021-08-13T00:08:59+5:30

खुद को पत्रकार बताने वाले व्यक्ति के विरुद्ध ठाणे की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया
ठाणे, 12 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे की एक अदालत ने निकाय संस्था के एक वरिष्ठ अधिकारी को ब्लैकमेल कर उससे पैसे की उगाही करने के आरोप में एक व्यक्ति के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया है।
आरोपी खुद के पत्रकार होने का दावा करता है। इस संबंध में ठाणे के निवासी बीनू निनन वर्गीस और दो अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट पी जी इनामदार ने बुधवार को वारंट जारी किया और पुलिस को आदेश दिया कि वह वर्गीस को अदालत में पेश करे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।