जम्मू-कश्मीर: बाजार जा रहे एक कश्मीरी पंडित को आतंकवादियों ने मारी गोली, उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा कर जताया दुख

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 26, 2023 01:14 PM2023-02-26T13:14:48+5:302023-02-26T13:49:35+5:30

मामले में ताजा अपडेट देते हुए कश्मीर जोन की पुलिस ने कहा है कि ‘‘उनके (मृत कश्मीरी पंडित) गांव में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।’’

Terrorists again target Kashmiri Pandit community Jammu and Kashmir killed bank security guard in pulwama | जम्मू-कश्मीर: बाजार जा रहे एक कश्मीरी पंडित को आतंकवादियों ने मारी गोली, उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा कर जताया दुख

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsजम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया गया है। इस बार पुलवामा में बैंक में काम करने वाले एक युवक की हत्या की गई है। पुलिस के अनुसार, बाजार जा रहे कश्मीरी पंडित पर हमला कर गोली मारी गई है।

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने रविवार को कश्मीरी पंडित समुदाय के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई और पीड़ित की पहचान दक्षिण कश्मीर के जिले में अचन इलाके के निवासी संजय शर्मा के तौर पर हुई है। उनकी उम्र करीब 40 वर्ष थी। 

क्या है पूरा मामला

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने बैंक में काम करने वाले एक सुरक्षा गार्ड को गोली मार दी है। बताया जा रहा है कि यह घटना घटी है जब वह बाजार जा रहा था। संजय को गोली लगने के बाद वह घायल हो गया था जिसे तुरंत जिला अस्पताल में पहुंचाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। 

युवक की हालत पर बोलते हुए जिला अस्पताल (पुलवामा) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तुला ने बताया कि जब शख्स को अस्पताल में लाया गया था तो उसकी मृत्यु हो गई थी। आपको बता दें कि इससे पहले 24 फरवरी को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भी आतंकवादियों ने गोली चलाई थी जिसमें एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

कश्मीरी पंडित की हत्या पर क्या बोली कश्मीर जोन की पुलिस 

मामले में बोलते हुए कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘‘आतंकवादियों ने पुलवामा में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित अचन निवासी काशीनाथ शर्मा के बेटे संजय शर्मा पर गोली चला दी। घटना के वक्त वह स्थानीय बाजार जा रहे थे।’’ 

उन्होंने कहा कि शर्मा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आगे बताया, ‘‘उनके गांव में सशस्त्र बल की तैनाती की गई है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।’’ 

उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर हमले की निंदा की

इस पर बोलते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है और कहा है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन के संजय पंडित के निधन का खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने आगे लिखा है कि संजय एक बैंक में काम कर रहा था और आज सुबह वह आतंकियों द्वारा मारा गया है। 

उमर अब्दुल्ला ने आगे लिखा है कि मैं इस हमले को लेकर स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और उसके प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

भाषा इनपुट के साथ
 

Web Title: Terrorists again target Kashmiri Pandit community Jammu and Kashmir killed bank security guard in pulwama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे