कश्मीर में आतंकी हमले का लक्ष्य जारी शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारना : जम्मू कश्मीर भाजपा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 23:36 IST2021-10-07T23:36:42+5:302021-10-07T23:36:42+5:30

Terrorist attack in Kashmir aimed at derailing ongoing peace process: J&K BJP | कश्मीर में आतंकी हमले का लक्ष्य जारी शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारना : जम्मू कश्मीर भाजपा

कश्मीर में आतंकी हमले का लक्ष्य जारी शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारना : जम्मू कश्मीर भाजपा

जम्मू, सात अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की लक्षित हत्याओं का उद्देश्य शांति प्रक्रिया को पटरी से उतारना और घाटी से अल्पसंख्यकों के नए सिरे से पलायन की शुरुआत करना है।

प्रदेश भाजपा ने कहा कि पार्टी कश्मीर में नागरिकों, खासतौर पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हरसंभव उपाय करेगी, ताकि कश्मीरियत के मूल सिद्धांत को कायम रखा जा सके।

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के मुख्य प्रवक्ता सुनील सेठी ने कहा कि ये आतंकी हमले ऐसे समय किए जा रहे हैं, जब घाटी में शांति प्रक्रिया पटरी पर अंतत: लौट आई है और कश्मीर में पर्यटकों व निवेशकों का आना बढ़ गया है।

पार्टी के प्रदेश महासचिव (संगठन) अशोक कौल ने कहा कि श्रीनगर में दो शिक्षकों की हत्या आतंकवादियों की हताशा को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि वह इस बर्बर कृत्य की निंदा करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Terrorist attack in Kashmir aimed at derailing ongoing peace process: J&K BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे